लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार होना है. इस विस्तार में सहयोगी दलों के नेताओं के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को भी मंत्री पद से सुशोभित किया जा सकता है. अब राष्ट्रीय लोक दल भी भारतीय जनता पार्टी के साथ आ गई है.
लिहाजा, योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में राष्ट्रीय लोक दल की तरफ से भी कोई एक विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकता है. राष्ट्रीय लोकदल की तरफ से मंत्री बनने वाले नाम की रेस में दो विधायक हैं. पहले राजपाल सिंह बालियान तो दूसरे अशरफ अली. इनमें से एक का मंत्री बनना लगभग तय है. सूत्रों की मानें तो बालियान पार्टी की पहली पसंद हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राजभवन में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की है. इसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है कि अब मंत्रिमंडल विस्तार में देरी नहीं की जाएगी. लोकसभा चुनाव करीब है. ऐसे में सहयोगी दलों को प्रतिनिधित्व देना जरूरी हो गया है.
मंत्री बनाकर सहयोगी दलों को अपने साथ साधने का पूरा प्रयास मंत्रिमंडल विस्तार से ही संभव है. सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर लगातार मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बयान दे रहे हैं. उनका कहना है कि अगर विस्तार जल्द नहीं हुआ तो वह होली नहीं मनाएंगे.
ऐसे में सरकार पर भी एक दबाव बन रहा है. लोकसभा चुनाव 2024 में घाटा न हो इसे लेकर अब भाजपा देर नहीं करना चाहती. ओमप्रकाश राजभर मंत्री बनेंगे ही, उनके अलावा समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में घर वापसी करने वाले दारा सिंह चौहान भी मंत्री पद की शपथ लेंगे.
अभी तक मंत्रिमंडल विस्तार में इन्हीं के नाम चल रहे थे, लेकिन अब राष्ट्रीय लोकदल भी सरकार में शामिल होने को तैयार है. लिहाजा, अब आरएलडी के भी कोटे से एक मंत्री का बनना लगभग तय माना जा रहा है.
आरएलडी और भारतीय जनता पार्टी का लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर भले ही अभी आधिकारिक एलान न हुआ हो लेकिन दोनों पार्टियों में बात बन गई है. लगभग दो लोकसभा सीटें भी रालोद को दिए जाने पर सहमति हो गई है. अब योगी सरकार में एक मंत्री बनाकर राष्ट्रीय लोक दल को प्रतिनिधित्व देने का भी खाका तैयार हो गया है.