उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी उपचुनाव: सीसामऊ में आचार संहिता उल्लंघन में सपा पूर्व पार्षद समेत 50 के खिलाफ FIR

UP By Election: कानपुर उपचुनाव में ग्वालटोली पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट, सपाई बोले कमिश्नर से मुलाकात कर रखेंगे अपना पक्ष.

up by election fir against more than 50 including former sp councilor in  code of conduct sisamau seat kanpur
कानपुर उपचुनाव में पुलिस का एक्शन. (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 4, 2024, 8:26 AM IST

कानपुर: शहर की सीसामऊ सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सपा भाजपा समेत अन्य दलों के पदाधिकारी जनसंपर्क से लेकर अन्य गतिविधियों से जनता के बीच लगातार पहुंच रहे हैं. इसी बीच रविवार को शहर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र में सपा के पूर्व पार्षद समेत 50 कार्यकर्ताओं के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में पूर्व पार्षद दुर्गेश यादव समेत अन्य के खिलाफ जो मुकदमा हुआ है उसे लेकर पूर्व पार्षद का कहना है कि राजनीतिक द्वेष के चलते यह मुकदमा उनके खिलाफ दर्ज कराया गया है. वहीं, इस मामले पर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई का कहना है वह पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर सारे साक्ष्य उन्हें देंगे.




ये था पूरा मामला: दरअसल सपा की अधिकृत प्रत्याशी नसीम सोलंकी के समर्थन में पूर्व पार्षद दुर्गेश यादव व अन्य कार्यकर्ता एक ई रिक्शा में दो लाउडस्पीकर व कई सारे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर चल रहे थे जिस पर जब पुलिस ने उनसे अनुमति संबंधी दस्तावेज मांगे तो वह उन्हें उपलब्ध नहीं कर पाए. ऐसे में ग्वालटोली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने कहा पूर्व पार्षद दुर्गेश यादव समेत 50 कार्यकर्ताओं के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन मामले में एफआईआर दर्ज हुई है.


जलाभिषेक मामले को लेकर हो रही थी चर्चा अब आचार संहिता उल्लंघन का मामला छाया: शहर में दो दिनों पहले तक शिक्षा मऊ सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर जहां सपा की अधिकृत प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने शिवलिंग पर जो जलाभिषेक किया था उसकी चर्चा सबसे ज्यादा थी तो वहीं अब रविवार से आचार संहिता उल्लंघन मामले में सपा के ही 50 से अधिक कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज हुई फिर का मामला भी छा गया है. सपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों का कहना था सत्ता पक्ष के होने के चलते कमिश्नरेट पुलिस के अफसर बेवजह ही सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर रहे हैं. पदाधिकारियों ने कहा अगर जरूरत पड़ेगी तो वह इस मामले को चुनाव आयोग तक लेकर जाएंगे.


भाजपा ने खुफिया तरीके से सर्वे का काम शुरू कराया: शहर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा के पदाधिकारियों ने अलग तरीके से ही तैयारी कर रखी है. संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इस सीट पर होने वाले भितरघात समेत अन्य गतिविधियों की खुफिया जानकारी के लिए एक सर्वे शुरू कर दिया है. चर्चा इस बात की है सर्वे के लिए पार्टी ने कुछ प्रोफेशनल्स की टीम सीसामऊ विधानसभा में उतार दी है. टीम के सभी सदस्य आमजन से लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी बात कर रहे हैं. वहीं अब शहर में इस बात की भी चर्चा जोरों पर है कानपुर में जहां नौ नवंबर को भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में सीएम योगी आदित्यनाथ खुद आएंगे. वहीं नसीम सोलंकी के प्रचार के लिए पूर्व सीएम अखिलेश यादव का भी कानपुर दौरा प्रस्तावित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details