लखनऊ: एमबीबीएस की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए इस बार बजट में बड़ी घोषणा की गई है. वर्ष 2025-26 में एमबीबीएस यूजी और पीजी की 10 हजार सीटें बढ़ाई गई है. इसमें उत्तर प्रदेश के 1500 सीटें हैं. इसके अलावा बलिया और बलरामपुर में सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने चिकित्सा शिक्षा पर 2,066 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित की है.
वर्तमान में प्रदेश में राजकीय एवं निजी क्षेत्र के मेडिकल कालेजों, चिकित्सा संस्थानों, विश्वविद्यालयों में एमबीबीएस की 11,800 सीटें और पीजी की 3971 सीटें उपलब्ध हैं. केन्द्र सरकार द्वारा वर्ष 2025-2026 में यूजी-पीजी के लिए कुल 10,000 सीटें जोड़े जाने की घोषणा की गई है, जिसमें से 1500 सीटें उत्तर प्रदेश को प्राप्त होंगी. इसके लिए लगभग 2066 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.