लखनऊ : यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं गुरुवार समाप्त हो गईं. लखनऊ में प्रैक्टिकल परीक्षाओं को लेकर 25 जनवरी से 1 फरवरी तक का समय दिया गया था. 27 जनवरी से यूपी बोर्ड के स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं तेजी से शुरू हुई थीं. अंतिम दिन शाम से ही परीक्षाओं से संबंधित अवार्ड लिस्ट शिक्षा भवन कार्यालय में जमा होनी शुरू हो गईं. वहीं, डीआईओएस ने सभी स्कूलों से प्रैक्टिकल परीक्षाओं को लेकर डाटा मांगा है. छूटी हुई प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर अब दूसरी डेट जारी होगी.
प्रैक्टिकल परीक्षाओं को लेकर लखनऊ में 318 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इन केंद्रों पर सभी 468 विद्यालयों की परीक्षाएं होनी थीं. इसके लिए परीक्षक की लिस्ट बोर्ड से जारी हुई थी. अंतिम दिन अवार्ड लिस्ट जमा होने के साथ ही डीआईओएस ने सभी स्कूलों से प्रैक्टिकल परीक्षाओं को लेकर जानकारी मांगी है.
अगले सप्ताह होंगे छूटे प्रैक्टिकल : डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया कि विद्यालयों से डाटा मांगा गया है. जिन विद्यालयों में समय से परीक्षक न पहुंच पाने के चलते प्रैक्टिकल छूट गए हैं. ऐसे विद्यालयों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं कराई जाएंगी. इसके लिए दोबारा डेट जारी होगी. बोर्ड परीक्षाएं नजदीक हैं. ऐसे में अगले सप्ताह ही प्रैक्टिकल पूर्ण करा लिए जाएंगे. सभी स्कूलों को बचे हुए प्रैक्टिकल की जानकारी शुक्रवार तक कार्यालय में देनी होगी. अवार्ड लिस्ट माध्यमिक शिक्षा परिषद कार्यालय भेजी जानी है. इसमें प्रैक्टिकल के दौरान स्टूडेंट्स से संबंधित डाटा को भी अपडेट किया जाता है. यह गोपनीय डाटा परिषद कार्यालय भेजा जाएगा. जिसके आधार पर स्टूडेंट का रिकॉर्ड सुधार कर उसके एडमिट कार्ड ऑनलाइन आएंगे.
यह भी पढ़ें : 25 जनवरी से शुरू होंगे यूपी बोर्ड के प्रैक्टिकल, जानें कैसे मिलेंगे रसायन विज्ञान में खूब अंक
Pre Board Examination :माध्यमिक की प्री बोर्ड परीक्षाएं 16 से, 5 दिनों में 6 विषयों के होंगे एग्जाम