प्रयागराज :उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. यूपी बोर्ड के द्वारा कराई जाने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच संपन्न होगी. घोषित कार्यक्रम के मुताबिक, इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा कुल 17 दिनों में करा ली जाएगी. परीक्षा लगभग 7500 सेंटरों पर आयोजित होगी, जिसमें 54 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल होंगे.
यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी (Photo credit: ETV Bharat) माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के सचिव भगवती सिंह की ओर सोमवार शाम बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया गया. इसी के साथ बोर्ड परीक्षार्थियों का प्रैक्टिकल दिसंबर से शुरू होगा, जो कि जनवरी में समाप्त हो जाएगा. बोर्ड परीक्षाएं दो पालियों में कराई जाएंगी. पहली पाली सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली 2 बजे से 5.15 बजे तक होगी. 24 लाख से ज्यादा स्टूडेंट इंटर की परीक्षा देंगे, जबकि हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा के लिए 29 लाख से ज्यादा अपीयर होंगे.
जारी कैलेंजर के मुताबिक, यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा हिंदी और प्रारंभिक हिंदी से शुरू होगी, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा सैन्य विज्ञान विषय से शुरू होगी, वहीं यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं दिसंबर से जनवरी के बीच होंगी. बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 2025 में कुल 54,38,597 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी (Photo credit: ETV Bharat) दोनों परीक्षाओं में से 27,40,151 परीक्षार्थी 10वीं की और 26,98,446 परीक्षार्थी 12वीं की परीक्षा देंगे. ज्ञात हो कि वर्ष 2024 में यूपी बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हो गई थी और 9 मार्च को खत्म हुई थी. नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए यूपी बोर्ड तैयारी अभी से शुरू कर दी है. परीक्षा के दौरान पेपर लीक और नकल जैसी घटनाओं से बचने के लिए बोर्ड के द्वारा कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं.
यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी (Photo credit: ETV Bharat) हर वर्ष की तरह इस बार भी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय मंडल और राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. इसके अलावा ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरों की मदद से यूपी बोर्ड के हर परीक्षा केंद्र पर नजर रखी जाएगी.
यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी (Photo credit: ETV Bharat) यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी है कि इस बार यूपी बोर्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई तकनीक का भी इस्तेमाल करेगा.
यह भी पढ़ें : यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए 6 हजार स्कूलों में लगेंगी AI से लैस डिवाइस
यह भी पढ़ें : अब लेट फीस के साथ 20 सितंबर तक UP बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे छात्र, 9वीं-11वीं में इस तारीख तक होगा पंजीकरण - UP Board Exam Application