लखनऊ: माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट इंप्रूवमेंट परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. वहीं, माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह बताया कि परिशफ द्वारा संचालित वर्ष 2024 की हाईस्कूल कम्पार्टमेंट /इंप्रूवमेंट तथा इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा का परीक्षाफल गुरुवार की शाम 8 बजे परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया गया है.
हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा का परिणाम न आने के कारण, इन छात्रों के अगली कक्षा में प्रवेश पर संकट खड़ा हो गया था. सबसे अधिक दिक्कत इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा के रिजल्ट को लेकर था. रिजल्ट न आने के कारण इंटरमीडिएट लेवल पर कंपार्टमेंट परीक्षा दे रहे छात्रों को ग्रेजुएशन में प्रवेश लेने का मौका नहीं मिल रहा था. जबकि राज्य के सभी विश्वविद्यालय व केंद्रीय विश्वविद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया लगभग अपने अंतिम चरण में है.
हाईस्कूल कंपार्टमेंट / इम्प्रूवमेंट परीक्षा वर्ष-2024
- पंजीकृत परीक्षार्थी: 16059 बालक, 4670 बालिका, कुल 20729 परीक्षार्थी.
- सम्मिलित परीक्षार्थी: 14619 बालक, 4263 बालिका, कुल 18882 परीक्षार्थी.
- उत्तीर्ण परीक्षार्थी: 14619 बालक, 4263 बालिका, कुल 18882 परीक्षार्थी.
- उत्तीर्ण प्रतिशत: बालक 100%, बालिका 100%, कुल 100%.