नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर में 24 फरवरी से आयोजित होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षा को सही तरीके से संचालित करने, नकल मुक्त, शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में करने के लिए जिला प्रशासन जुट गया है. ग्रेटर नोएडा के आईआईएमटी कॉलेज ऑडिटोरियम हॉल में प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें डीएम मनीष कुमार वर्मा ने प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों को बोर्ड परीक्षा को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं.
परीक्षा के लिए 61 एग्जामिनेशन सेंटर:जिलाप्रशासन के अनुसार गौतमबुद्ध नगर में इस साल होने वाली बोर्ड की परीक्षा के लिए 61 एग्जामिनेशन सेंटर बनाए गए हैं. डीएम का कहना है कि सभी सेंट्रर पर व्यवस्थापक, स्टैटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है.
नकल रोकने के लिए बनाया गया वॉर रूम:उन्होंने कहा कि जो संवेदनशील केंद्र हैं, उन्हें भी चिन्हित कर लिया गया है और पूरे एग्जामिनेशन को मॉनिटर करने के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहां पर 24 घंटे अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. उन्होंने कहा कि यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट है, परीक्षा को मॉनिटर करने और नकल रोकने के लिए वॉर रूम बनाया गया है. नकल रोकने के लिए पुलिस की अतिरिक्त तैनाती की जाएगी. गड़बड़ी पैदा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. हर स्तर से निगरानी की जाएगी.
परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरे:इस बार बोर्ड की परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए कई नए उपाय किये गए हैं. प्रश्न पत्र को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. आंसर शीट को लेकर इस बार बोर्ड ने कुछ परिवर्तन किया है. इसके अलावा स्थानीय स्तर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके लिए डीआईओएस कार्यालय में इन सीसीटीवी कैमरा को मॉनिटर करने के लिए वॉर रूम भी बनाया गया है. परीक्षा केंद्रों पर लोहे की मजबूत अलमारियां रखी जाएंगी. उनमें डबल लॉक सुरक्षा में प्रश्नपत्र रहेंगे. इन स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे और रिकॉर्डिंग सिस्टम लगाए गए हैं.