लखनऊ :22 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की हाईस्कूल इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए सोमवार से प्रश्न पत्रों के वितरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों में लगे केंद्र व्यवस्थापकों के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं. परिषद ने केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा पेपर पहुंचने और परीक्षा के दौरान मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही अनुपस्थित रहने वाले केंद्र व्यवस्थापकों पर विभागीय कार्रवाई करने की बात कही है. राजधानी लखनऊ में कुल 133 केंद्रों पर यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा में एक लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगी.
जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि 19 फरवरी से सभी परीक्षा केंद्रों पर कंट्रोल रूम से प्रश्नपत्र भेजने शुरू कर दिए गए हैं. कंट्रोल रूम राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में बनाया गया है. पेपर के साथ वरिष्ठ शिक्षक एवं स्थानीय पुलिस साथ रहेगी. परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्र केंद्र व्यवस्थापक की निगरानी में स्ट्रांग रूम में रखे जाएंगे और बोर्ड परीक्षा के दिन परीक्षा से एक घंटे पहले ही खुलेंगे. स्ट्रांग रूम की चाभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक के पास रहेगी. स्ट्रांग रूम के दिन खुलने के समय पूरी रिकॉर्डिंग की जाएगी. साथ ही परिषद की ओर से भी स्ट्रांग रूम की निगरानी की जा रही है.
संबंधित थानाध्यक्षों को देनी होगी सूचना : जिला विद्यालय निरीक्षक में सभी केंद्र अध्यक्षों को निर्देश दिया है कि उनके केंद्र पर प्रश्न पर पहुंचने के बाद उन्हें अलमारी में रखने के बाद इसकी चाबी सेक्टर मजिस्ट्रेट को सौंपने के साथ ही संबंधित थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी को केंद्र की सुरक्षा मुहैया कराने के लिए अवगत कराना होगा. सभी केंद्र अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि प्रश्न पत्र पहुंचने के बाद वहां पर 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. जिन केंद्रों पर पुलिस फोर्स नहीं पहुंचती है तो इसकी सूचना कंट्रोल रूम तथा संबंधित अधिकारी को तुरंत मुहैया करानी होगी.