वाराणसी: यूपी एटीएस ने नकली नोट सप्लाई करने गैंग के दो सदस्यों को शनिवार गिरफ्तार कर लिया है. एटीएस की टीम ने आरोपियों के पास से 97 हजार 500 रुपये के नकली नोट बरामद किये हैं. आरोपी नकली नोट प. बंगाल के सहयोगियों के माध्यम से फरक्का, मालदा के रास्ते यूपी के जिलों में पहुंचाने का काम करते थे.
यूपी एटीएस की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, एटीएस को सूचना मिली थी कि यूपी से कुछ लोग प. बंगाल के नकली नोट तस्कर गिरोह के संपर्क में हैं. भारतीय नकली नोट बांग्लादेश में छपने छपने के बाद प. बंगाल आती थी. इसके बाद प्रतापगढ़ के रहने वाले दीपक कुमार और चंदन नकली नोटों को लाकर यूपी के कई जिलों में सप्लाई करते थे. UP ATS ने इन दोनों आरोपियों को आजमगढ़ रोड स्थित लालपुर घनश्याम डिग्री कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया है.