उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांग्लादेश में प्यार हुआ तो प्रेमिका को लेकर चोरी से आ गया भारत, 12 साल से रह रहा था अलीगढ़ में, यूपी ATS ने किया गिरफ्तार - LUCKNOW NEWS

भारत में फर्जी दस्तावेज के आधार पर तैयार करवाया आधार, पैन और वोटर आईडी.

यूपी एटीएस ने बांग्लादेशी पति पत्नी को किया गिरफ्तार.
यूपी एटीएस ने बांग्लादेशी पति पत्नी को किया गिरफ्तार. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 23, 2024, 7:45 PM IST

लखनऊ :बांग्लादेश में 12 वर्ष पहले सिराज नाम के युवक को मोहल्ले की ही एक युवती से प्यार हो गया तो वह उसे लेकर अवैध रूप से इंडिया आ गया. भारत में सिराज पिछले 12 वर्षो से नाम और पहचान बदल कर रह रहा था. इसकी जानकारी यूपी ATS को हुई तो रविवार को सिराज और उसकी प्रेमिका हलीमा, जो अब पत्नी बन चुकी है, दोनों को अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है.

रविवार को यूपी ATS ने सिराज और हलीमा के खिलाफ FIR दर्ज की है. जिसके मुताबिक, बांग्लादेशी नागरिक सिराज और उसकी पत्नी हलीमा चोरी-छुपे अलीगढ़ के नगला आशिक अली रोड भोजपुरा में एक किराए के मकान में रह रहे थे. इन दोनों को अलीगढ़ रेलवे स्टेशन के पास गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से अलीगढ़ के पते का मतदाता पत्र, पैन कार्ड, सऊदी अरब का एक कार्ड, भारतीय पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं.

पूछताछ में सिराज ने बताया कि, वह ढाका, बांग्लादेश का रहने वाला है. उसे अपने मोहल्ले में रहने वाली हलीमा से प्यार हो गया. वर्ष 2012 में बांग्लादेश से भारत में घुसपैठ कर आ गया. अलीगढ़ में पहले से ही उसके एक साथी पप्पू ने अलीगढ़ के नगला आशिक अली रोड स्थित भोजपुरा में एक किराए का मकान दिला दिया. कुछ दिन बाद उसने यहीं पर हलीमा से शादी कर ली. पप्पू ने ही उसके फर्जी भारतीय दस्तावेज बनवाकर आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पत्र और पासपोर्ट हासिल करवा दिए.

पूछताछ में सिराज ने बताया कि, वह भारतीय पासपोर्ट से सऊदी अरब, बांग्लादेश, दुबई समेत कई देश की यात्रा कर चुका है. इतना ही नहीं, उसकी पत्नी भी इसी पासपोर्ट से बांग्लादेश जा चुकी है. सिराज ने बताया कि अब वह ग्रीस जाने की तैयारी कर रहा था. वीजा के लिए एप्लाई किया था और पुलिस वेरिफिकेशन के लिए अलीगढ़ आया हुआ था. इसी दौरान ATS ने उसे गिरफ्तार कर लिया. ATS चीफ नीलाब्ज़ा चौधरी ने बताया कि, दोनों घुसपैठियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है, जहा से दोनों को जेल भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें : प्रभाय पाण्डेय मौत मामला; कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से थाने में हुई पूछताछ - PRABHAT PANDEY DEATH CASE

ABOUT THE AUTHOR

...view details