लखनऊ :उत्तर प्रदेश राज्य विधानमंडल का मानसून सत्र आज (सोमवार) से शुरू हो चुका है. सदन की कार्यवाही की शुरुआत में सीएम योगी आदित्यनाथ ने 4 नए मंत्रियों का सबसे परिचय कराया. इनमें मंत्री ओमप्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान, अनिल कुमार व सुनील शर्मा शामिल रहे. सदन में नए नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय का परिचय विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कराया. नेता प्रतिपक्ष के स्थान पर बैठने की बधाई दी. अध्यक्ष ने नए नेता प्रतिपक्ष से सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने के लिए सहयोग मांगा. वहीं सदन की कार्यवाही को मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
सदन में कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना अपनी बात रखने जा रहीं थीं, इस बीच बिजली कटौती के लेकर सदन में सपा विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी. उन्होंने भाजपा सरकार के विरोध में नारेबाजी की.
प्रतापगढ़ के रानीगंज से सपा विधायक डॉ. आरके वर्मा ने कहा कि सरकार ने ग्रामीण मुख्यालयों में बेहतर बिदली देने का वादा किया था, लेकिन अब 6 से 8 घंटे की बिजली आपूर्ति हो रही है. जिला मुख्यालयों में 10 से 12 घंटे की आपूर्ति हो रही है. किसान बेहाल है. वह फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहा है.
बिजली कटौती से व्यापारी परेशान हैं. बिजली व्यवस्था को लेकर त्राहि-त्राहि है. दिनभर में अगर 100 लोगों को थाने ले जाया जाता तो 80 को अवैध वसूली करके छोड़ दिया जाता है. बिजली विभाग का डाटा कहां से आता है, अस्पतालों में बिजली कटौती के कारण महंगे उपकरण लगाने पड़ते हैं.
कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना ने विधवा पेंशन एक हजार से बढ़ाकर 1500 करने का मुद्दा उठाया. समाजवादी पार्टी के बागी विधायक राकेश सिंह ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सवाल पूछा और कहा कि हम सरकार के जवाब से संतुष्ट हैं. इस पर सदन के सभी हंस पड़े.
चित्रकूट से सपा प्रधान अनिल प्रधान ने सदन से कहा कि हमारे यहां जिला अस्पताल की हालत खराब है. हमारे जिले को कोई सुविधा नहीं मिल रही है. चिकित्सकों की कमी है.
सपा विधायक अतुल प्रधान ने अस्पतालों में मेडिकल स्टाफ की कमी का मुद्दा उठाया. इस पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रांतीय चिकित्सा संवर्ग के अंतर्गत भर्ती की गई है. जहां भी स्टाफ की कमी है, उसे दूर करने की प्रक्रिया चल रही है.
इससे पूर्व नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने प्रदेश की समस्याओं के बारे में बताया. इसके बाद सपा सदस्यों ने सदन की वेल में आकर नारेबाजी शुरू कर दी. कानून व्यवस्था, महंगाई बेरोजगारी, गन्ना किसानों की समस्या, बिजली समस्या, फर्जी एनकाउंटर सहित कई मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने वेल में नारबाजी की.
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सभी सदस्यों से नारेबाजी न करने की अपील की. इसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई. सपा की सदस्य रागिनी सोनकर ने सदन में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली का मुद्दा उठाया, गरीब पीड़ित रोगी के इलाज के लिए सवाल उठाया.
सपा विधायक रागिनी सोनकर ने जौनपुर के अस्पतालों की बदहाल तस्वीरे सदन में दिखाई. स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली की पोल खोली. सपा विधायक ने कहा कि हमारा यूपी कैंसर जैसी बीमारी में टॉप कर रहा है, सरकार कैंसर के मरीजों को एकमुश्त धनराशि इलाज के लिए उपलब्ध कराएगी या नहीं?.
सपा विधायक रागिनी सोनकर के सवाल पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमारी सरकार बेहतर इलाज कर रही है. गम्भीर बीमारियों के लिए इलाज के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान योजना शुरू की गई, आयुष्मान योजना के कार्ड बनाकर इलाज की सुविधा देने में सरकार देशभर में प्रथम स्थान पर है. आज सभी जिला मुख्यालय में हम बेहतर इलाज दे रहे हैं.
डिप्टी सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री सहायता कोष से गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए बड़ी धनराशि दी गई है. जौनपुर का मेडिकल कॉलेज सपा सरकार में बना था, टाटा कम्पनी ने मेडिकल कॉलेज की गुणवत्ता के साथ समझौता किया गया. समाजवादी पार्टी सरकार में भ्रष्टाचार हुआ है. मेडिकल कॉलेज में निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार की जांच हो रही है, इसकी जांच करके जेल भेजने का काम करेंगे.
मानसून सत्र में राज्य सरकार उत्तर प्रदेश के विकास से जुड़ी योजनाओं व कार्यक्रमों को रफ्तार देने के मकसद से अनुपूरक बजट भी सदन के पटल पर पेश करेगी. सदन की कार्यवाही के दौरान 12 से ज्यादा अध्यादेश को पारित कराकर विधेयक बनवाने की प्रक्रिया पूरी होगी.
सपा विधायक ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा. (Photo Credit; ETV Bharat) साइकिल से पहुंचे एमएलसी आशुतोष सिन्हा :हर बार की तरह इस बार भी समाजवादी पार्टी के बनारस से एमएलसी आशुतोष सिन्हा साइकिल चलाकर विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे. डीजल और पेट्रोल की महंगाई के सांकेतिक विरोध के लिए उन्होंने ऐसा किया. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस बार सरकार को घेरने के लिए कई अहम मुद्दे हैं. समाजवादी पार्टी मुखिया की तरफ से वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने इसे पीडीए का अपमान बताया और ब्राह्मणों को सावधान रहने की सलाह दी, इस पर एमएलसी ने कहा कि समाजवादी पार्टी सर्व समाज को साथ लेकर चलती है. हर वर्ग को साथ लेकर चलती है. हम पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यकों के साथ हैं ही, ब्राह्मणों का साथ भी पार्टी हमेशा देती रही है.
राज्यसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के जिन विधायकों ने भाजपा का समर्थन किया उन पर कार्रवाई करने वाले हैं, लेकिन पिछड़ा वर्ग से आने वाली विधायक पल्लवी पटेल को माफ कर रहे हैं, इस पर आप क्या कहेंगे? एमएलसी आशुतोष सिन्हा का कहना है कि यह पार्टी नेतृत्व का फैसला है. हमारे अध्यक्ष जो भी कार्रवाई करेंगे यह वही बता सकते हैं. हम सभी हमेशा उनके साथ खड़े हैं
मानसून सत्र 2 अगस्त तक चलेगा. (Video Credit; ETV Bharat) भदोही से सपा विधायक जाहिद बेग बोले- हत्या के मामले में यूपी नंबर वन :हर विधानसभा सत्र के दौरान साइकिल से सदन आने वाले भदोही सीट से सपा विधायक जाहिद बेग आज ऑटो से पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि यूपी अपराध की हर श्रेणी में नंबर एक है. यूपी हत्या में नंबर एक, बलात्कार में नंबर एक, पुलिस कस्टडी में मौत में नंबर एक, पुलिस कस्टडी में बलात्कार में नंबर 1, दलित महिलाओं से बलात्कार और हत्या में नंबर एक, पेपर लीक के मामले में नंबर एक, भ्रष्टाचार के मामले में नंबर एक, बिजली कटौती के मामले में नंबर एक, अशिक्षा के मामले में नंबर एक हैं और जुमलेबाजी में भी नंबर एक है. जाहिद बेग ने कहा कि भदोही विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित महायोजना को जनहित में रद्द किया जाए.
मानसून सत्र के दौरान जनहित से जुड़े विषयों पर चर्चा हो और विधेयक आदि पारित हो सके उसको लेकर एक दिन पहले कार्य मंत्रणा समिति की बैठक से लेकर सर्वदलीय बैठक हुई. इसमें सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से संचालित किए जाने की अपील सभी दलों से की गई. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में हुई सर्वाधिक बैठक में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सार्थक चर्चा और जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने की अपील की गई. कहा गया कि अपनी बात संयमित तरीके से उठाएं. सदन की गरिमा को बनाए रखें.
विधानसभा सदन चलाने में सत्ता पक्ष और विपक्षी सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष को यह भरोसा दिया है कि सदन चलाने में हम लोग जरूरी सहयोग करते रहेंगे. वहीं अन्य दलों से हुई बातचीत के आधार पर यह कहा जा सकता है कि उत्तर प्रदेश में विपक्षी सदस्यों की तरफ से कानून व्यवस्था, बाढ़, सूखा, बिजली कटौती, किसानों से जुड़े मुद्दों को जोर-शोर तरीके से सदन में उठाने की पूरी तैयारी की गई है. सरकार को जनहित के मुद्दों पर घेरने का काम विपक्षी सदस्य करेंगे.
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि सभी दलों की यह जिम्मेदारी है कि सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण तरीके से चले, इसमें सबके सहयोग की जरूरत है. संसदीय मर्यादा के अंतर्गत अपनी बात रखें. प्रेम पूर्ण वातावरण में सदन में बहस करनी चाहिए. सदन में संवाद और सकारात्मक चर्चा से लोकतंत्र मजबूत होता है. सबसे बड़ी विधानसभा होने की वजह से यूपी विधानसभा की कार्यवाही अन्य राज्यों के लिए आदर्श पेश करती है.
समाजवादी पार्टी की तरफ से नेता प्रतिपक्ष बनाए गए माता प्रसाद पांडे ने सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष द्वारा भी उठाए गए मुद्दों को ध्यानपूर्वक सुनने और उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी जनहित से जुड़े विषयों को सदन के कार्यवाही के दौरान उठाएगी, और सरकार से जवाब मांगेगी.
सर्वदलीय बैठक में संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि हम सभी दलित नेताओं को आश्वस्त करते हैं कि सरकार पूरी गंभीरता के साथ सभी सदस्यों के प्रस्तावों को सकारात्मक रूप से लेगी. जनहित के विषयों पर खुलकर चर्चा करेगी. राज्य के विकास के लिए सभी दलों का सहयोग बहुत आवश्यक है. सरकार सभी मुद्दों पर सकारात्मक कार्यवाही के लिए प्रतिबद्ध है.
बैठक में अपना दल (सोनेलाल) के नेता रामनिवास वर्मा, राष्ट्रीय लोकदल के विधायक राजपाल बालियान, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, निषाद पार्टी के नेता अनिल कुमार त्रिपाठी, कांग्रेस की आराधना मिश्रा मोना, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें :सावन के दूसरे सोमवार पर काशी विश्वनाथ धाम में उमड़ी भीड़, कमिश्नर ने भक्तों पर बरसाए फूल, रात में होगा गौरी शंकर स्वरूप का श्रृंगार