प्रयागराज/अलीगढ़/मैनपुरी : जिले की फूलपुर विधानसभा सीट पर शुक्रवार को भाजपा ने भी अपने घोषित प्रत्याशी दीपक पटेल का नामांकन पूरा कराने के साथ 'इंडिया' गठबंधन के लिए बड़ी चुनौती पेश की है. वहीं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने निर्दलीय पर्चा भरकर अपनी ही पार्टी के खिलाफ बगावत का ऐलान कर दिया है. इसके अलावा बसपा अपने सवर्ण प्रत्याशी जितेंद्र कुमार सिंह के भरोसे है.
प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर नवंबर 2024 को होने वाले उपचुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा ने पूर्व सांसद केशरी देवी पटेल के पुत्र दीपक पटेल को टिकट दिया है. दीपक ने शुक्रवार को अपना नामांकन भी कर दिया है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दीपक पटेल ने अभी से इस सीट पर जीत का भरोसा जताया है. उन्होंने कहा है कि इंडिया गठबंधन टूट चुका है. भाजपा 2017 को फिर दोहराने जा रही है. गौरतलब है कि सपा ने यहां से अपने पूर्व विधायक मुर्तजा सिद्दीकी को और बसपा ने जितेन्द्र कुमार सिंह को मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने निर्दलीय ताल ठोंक दी है.
अलीगढ़ में प्रत्याशियों ने किया नामांकन, स्वास्थ्य, सड़क और शिक्षा को बताया मुद्दा :उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान हो गया है. उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा, जिसके लिए शुक्रवार को खैर विधानसभा के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया है, वहीं नतीजे 23 नवंबर को आ जाएंगे. अलीगढ़ के खैर विधानसभा में होने वाला उपचुनाव हर दिन दिलचस्प होता जा रहा है. शुरुआत में आजाद समाज पार्टी ने नितिन कुमार को अपने प्रत्याशी के रूप में उतारा था, लेकिन भाजपा ने सुरेंद्र दिलेर को मैदान में उतारकर मुकाबले को और रोमांचक बना दिया. समाजवादी पार्टी ने भी प्रत्याशी चारूकेन पर अपना भरोसा जताया है, जबकि चुनावी दंगल में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) भी पीछे नहीं रही और उन्होंने डॉ. पहल सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया. इन सभी प्रत्याशियों की मैदान में उपस्थिति ने खैर विधानसभा के इस उपचुनाव को और भी रोचक बना दिया है.
बसपा, सपा और बीजेपी के प्रत्याशियों ने शुक्रवार को नामांकन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए खैर विधानसभा की समस्याओं को दूर करने के वायदे किए हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा में हम शिक्षा, विकास और यातायात पर काम करेंगे. लंबे समय से जाम की समस्या है, जिसको दूर किया जाएगा. सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम किया जाएगा और जनता की सेवा की जाएगी.