मैनपुरी :यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव के तहत वोटिंग होनी है. इसी कड़ी में पुलिस-प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है. मैनपुरी में भी पुलिस-प्रशासन ने चेकिंग अभियान की शुरुआत कर दी है. अपराधी किस्म के लोगों को जिला बदर करना शुरू कर दिया गया है. इसी कड़ी में मंगलवार को मैनपुरी- इटावा बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में टीम ने 2 कारों से करीब 26 लाख 80 हजार रुपये जब्त कर लिए.
मैनपुरी में दो कारों में मिले 26 लाख रुपये. (Video Credit; ETV Bharat) पुलिस के अनुसार इटावा की तरफ जा रही गाड़ियों को चेकिंग के लिए रोका गया था. इस दौरान एक गाड़ी में चेकिंग के दौरान करीब 11 लाख रुपये मिले. वाहन में सवार लोग इन रुपयों के बारे में कोई हिसाब नहीं दे पाए. उनके पास कोई रसीद भी नहीं थी. इस पर इन रुपयों को जब्त कर लिया गया.
इसी बीच मैनपुरी से इटावा की तरफ जा रहे दूसरे वाहन को भी रोका गया. चेकिंग में इसमें करीब 15 लाख 80 हजार रुपए मिले. इन रुपयों के बारे में भी वाहन सवार कोई कागजात नहीं दिखा पाए. इस पर पुलिस ने इन रुपयों को भी जब्त कर लिया. इस तरह कुल 26 लाख 80 हजार रुपए जब्त किए गए.
सीओ के अनुसार चुनाव में प्रभावित करने वाला कोई भी प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. चुनावी माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए चेकिंग अभियान जारी रहेगा. वहीं एसडीएम करहल नीरज दुबे ने बताया कि पुलिस ने दो कारों से ये ये रुपये बरामद किए हैं. 11 लाख रुपये के बारे में चालक अशोक कुमार निवासी चित्रगुप्त रोड थाना कोतवाली एटा कोई जानकारी नहीं दे पाया. इसी तरह दूसरी कार चालक भी कोई हिसाब नहीं पाया.
इस कार में पुलिस ने 500 रुपये की 22 गड्डी, 200 रुपये की 11 गड्डी, 100 रुपये की 16 गड्डी, 50 रुपये की 100 गड्डियां कुल मिलाकर 15 लाख 80 हजार रुपये बरामद किए. एसडीएम ने बताया आदर्श आचार संहिता को लेकर इस समय एक लाख रुपये से ज्यादा कैश लेकर चलने पर जांच की जा रही है. अगर जब्त किए गए रुपयों को लेकर मालिक प्रमाण दे देते हैं. उन्हें रकम लौटा दी जाएगी. फिलहाल रकम को ट्रेजरी में जमा करा दिया गया है.
यह भी पढ़ें :यूपी विधानसभा उपचुनाव; रैलियों से 3 दिन में 9 सीटों पर माहौल बनाएंगे CM योगी, झारखंड भी जाएंगे