उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा बजट सत्र LIVE;सीएम योगी बोले-स्कूल बंद नहीं कराए जा रहे, पूरे किए जा रहे मानक, विपक्ष न करे राजनीति - UP ASSEMBLY BUDGET SESSION 2025

यूपी विधानसभा बजट सत्र LIVE.
यूपी विधानसभा बजट सत्र LIVE. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 24, 2025, 11:57 AM IST

Updated : Feb 24, 2025, 5:46 PM IST

यूपी विधानसभा के बजट सत्र में पांचवें दिन की कार्यवाही सोमवार को जारी है. वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की ओर से पेश किए गए बजट पर आज भी चर्चा हो रही है. विपक्ष के सवालों के जवाब सरकार के मंत्री दे रहे हैं. इस दौरान विपक्ष की ओर से विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास किया जा रहा है.

LIVE FEED

5:45 PM, 24 Feb 2025 (IST)

सिर्फ महाकुंभ में ही आ गए 65 करोड़ पर्यटक : सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा-पिछले साल भर में उत्तर प्रदेश में कुल 65 करोड़ पर्यटक आए थे. अब सिर्फ महाकुंभ में ही 65 करोड़ पर्यटक आए हैं. विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि गोवा जाते हैं तो सीएम ने कहा पांडेय जी गोवा नहीं जाते. उनके बगल में जो बैठे हैं वो गोवा जाते हैं. बगल में शिवपाल यादव बैठे थे तो खूब हंसे. इस पर माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि गोवा तो राजा महाराजा जाते हैं, हम कहां तो थोड़ी दूर बैठे राजा भैया की तरफ इशारा कर दिया. फिर सीएम ने कहा कि जो आपके बगल बैठे हैं, वही जाते हैं.

5:42 PM, 24 Feb 2025 (IST)

आउटसोर्सिंग-संविदाकर्मियों के वेतन में जबरदस्त बढ़ोतरी की जल्द घोषणा: सीएम योगी

पेपर लीक पर सीएम ने सपा को घेरा. बोले- आपके समय में आयोग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह काम करते थे. हम शिक्षा माफिया की कमर तोड़ रहे हैं. इस क्रम में सीएम ने कहा कि आउटसोर्सिंग और संविदाकर्मियों के वेतन में जबरदस्त बढ़ोतरी की जल्द बड़ी घोषणा करेंगे.

5:29 PM, 24 Feb 2025 (IST)

14 लाख नलकूप किसानों के बिल माफ किए: सीएम योगी

सीएम ने कहा, पांडेय जी 2017 से पहले आप भी बिजली के लिए तरसते थे. मैंने भी आपके जिले में आकर आंदोलन किया था. अब हर जगह बिजली जगमगाती हुई दिखाई देती है. 24800 करोड़ की लागत से अब तक 193 नए उपकेंद्र बनाए गए हैं. 14 लाख नलकूप किसानों के बिल हमने माफ कर दिए हैं.

5:20 PM, 24 Feb 2025 (IST)

सीएम योगी बोले-स्कूल बंद नहीं कराए जा रहे, पूरे किए जा रहे मानक, विपक्ष न करे राजनीति

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के अंदर एयर कनेक्टिविटी की स्थिति ये है कि अब चार इंटरनेशनल एयरपोर्ट क्रियाशील हो चुके हैं. 16 घरेलू एयरपोर्ट बन रहे हैं. जेवर में सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा विधायक स्वामी अग्निवेश से चुटकी ली. कहां आप उधर बैठे हो, आपकी जगह इधर है. शिवपाल के झुनझुने में क्यों उलझे हो. वो तो खुद ही बेचारे हैं. इस पर सदन में ठहाके लगे. बोले कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किश्त आज प्रधानमंत्री ने जारी की है. हमारे यूपी के किसान बहुत खुश हैं. उत्तर प्रदेश के किसानों के खाते में आज 5500 करोड़ रुपया आया है. सीएम योगी ने कहा-जिनके बच्चे स्वयं ऑस्ट्रेलिया में पढ़े तो उन्हें अपने यहां के गरीब बच्चों की शिक्षा से क्या लेना-देना. कैग रिपोर्ट पर नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को सीएम ने घेरा. साथ ही कहा कि स्कूल बंद नहीं कराए जा रहे हैं बल्कि शिक्षक और छात्रों का मानक पूरा किया जा रहा है. विपक्ष इस पर राजनीति न करे.

4:36 PM, 24 Feb 2025 (IST)

यूपी में 60 लाख नौजवानों को सरकार ने नौकरी दी: सीएम योगी

अयोध्या में आपकी परेशानी को मैं समझ सकता हूं. ये अच्छी बात है कि आपने आज हिम्मत जुटाई और कहा कि आप पूर्ण सनातनी हो. समाजवादी सनातनी हो गए ये अच्छी बात है. अयोध्या में सेना ने शूटिंग के लिए एक लैंड ली थी कि उसका इस्तेमाल होगा लेकिन ऐसे नहीं हुआ तो सरकार ने जगह ले ली. डिनोटिफाइड सरकार ने किया है. उस जमीन पर प्राचीन मंदिरों का भव्य म्यूजियम सरकार बनाएगी. 60 लाख नौजवानों को अब तक हम यूपी में नौकरी उपलब्ध करा चुके हैं. मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना लागू की है। पहले चरण में हम पांच लाख तक का फ्री लोन दे रही है.

4:32 PM, 24 Feb 2025 (IST)

सीएम योगी ने माता प्रसाद पाण्डेय की चुटकी ली

पहली बार 24 जनवरी 2018 से यूपी दिवस मनाया। इससे पहले कभी ऐसा नहीं होता था. काला नमक चावल की उत्पत्ति भगवान बुद्ध के समय हुई तो मैं चाहता हूं कि आप शिवपाल जी को भी काला नमक चावल खिलाओ आप अकेले खा जाते हो. माता प्रसाद पांडेय ने कहा उन्हें भी खिलाऊंगा और आपको भी खिलाऊंगा तो मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सुरेश खन्ना के लिए भी लाना उनको भी खिलाऊंगा. डाइट उनके अनुसार हो.

4:25 PM, 24 Feb 2025 (IST)

अहिल्याबाई होलकर को लेकर सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही: सीएम योगी

भारत की भावनाओं से समाजवादी खिलवाड़ करने का काम कर रहे हैं. आप समाजवादी कब से भीमराव अंबेडकर को मानने लगे. अपने तो नाम बदल दिए थे. आपके उस समय के मुख्यमंत्री ने कहा था कि तोड़कर मैरिज हाल बनवा देंगे. गेस्ट हाउस की चर्चा करना ही सही नहीं. महिलाओं के प्रति आपका नजरिया क्या है ये सबको मालूम है. समाजवादी के आचरण से हर समाज व्यथित रहा है. पंचतीर्थों का निर्माण पीएम मोदी ने कराया है. लखनऊ में भी निर्माण चल रहा है ये भारतीय जनता पार्टी ही कर रही है. आपने चार-चार बार रहकर किया क्या था? अहिल्याबाई होलकर को लेकर सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है. काकोरी ट्रेन एक्शन का शताब्दी वर्ष भी है. इसका भव्य आयोजन होगा.

4:22 PM, 24 Feb 2025 (IST)

जानिए सीएम योगी ने हज में मची भगदड़ को क्यों याद किया

सोशल मीडिया पर आप वामपंथियों और समाजवादियों की वाल खंगाल लीजिए उन पर सिर्फ बजबाजाती विचारधारा मिलेगी. जब हज में कुछ भी हादसा होता है तो ये वामपंथी और सेकुलर चुप्पी साध लेते हैं. सनातन विरोधियों को सिर्फ गंदगी ही नजर आती है. महाकुंभ में एक बहु अपनी सास को पीठ पर बिठाकर ले गई. मुख्यमंत्री ने सदन में उसकी तस्वीर दिखाई. सनातन की सुंदरता समाजवादियों और वामपंथियों को कैसे नजर आएगी.

4:19 PM, 24 Feb 2025 (IST)

महाकुंभ में सभी धर्म-जाति संप्रदाय के लोगों ने स्नान किया: सीएम योगी

आपके समय कुंभ में इजरायल के प्रधानमंत्री ने स्नान करने तक से मना कर दिया था. इस बार 74 देश महाकुंभ के भागीदार हैं. अयोध्या में राम जन्मभूमि की प्राण प्रतिष्ठा भी लोगों ने देखी. अब महाकुंभ और काशी को भी लोग देख रहे हैं. आप कहते हैं भेदभाव हुआ है किसके साथ भेदभाव हुआ? हर जाति हर वर्ग हर धर्म के लोग एक साथ स्नान कर रहे हैं, यही एक सच्चा सनातन धर्म है.

4:13 PM, 24 Feb 2025 (IST)

मैं सभी महापुरुषों का सम्मान करता हूं: सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि आप कहते हो कि मैं बुद्ध को नहीं मानता तो आपको बता दूं भारत में जो भी महापुरुष हुए हैं मैं उनका सम्मान करता हूं. फिर चाहे बौद्ध, जैन हो या सिख. कबीर पंथी रविदासी परंपरा हो, वाल्मीकि परम्परा हो, सभी का मैं सम्मान करता हूं. एक जाति विशेष को वहां जाने से रोका गया ये बिल्कुल गलत है. जो दुर्भावना से जाएगा उसे छोड़ेंगे नहीं. आपके समय मुख्यमंत्री के पास समय नहीं था इसलिए एक गैर सनातनी को यहां की व्यवस्था की जिम्मेदारी थी. उनके पास समीक्षा करने तक का समय नहीं था. मैं रोज समीक्षा करता हूं.

3:58 PM, 24 Feb 2025 (IST)

शिवपाल चाचा, सुरेश खन्ना और माता प्रसाद पांडेय से दौड़ लगवा लें: सीएम योगी

सीएम योगी ने चुटकी ली कि मुझे पता नहीं सुरेश खन्ना और माता प्रसाद पांडेय जी में कौन बड़ा है. मैं तो शिवपाल चाचा से कहूंगा एक बार दोनों से दौड़ लगवा लें. 2013 में आपको कुंभ में जाने नहीं दिया गया इस बार आप नहा आए और अपने सरकार की। सुविधाएं ली और मुक्त कंठ से प्रशंसा की. नेता प्रतिपक्ष ने ये काम अच्छा किया है. महाशिवरात्रि तक महाकुंभ में 65 करोड़ की संख्या पार होगी.

3:55 PM, 24 Feb 2025 (IST)

जानिए सीएम योगी ने क्यों सुनाई मानव-दानव की कहानी

मानव दानव और महामानव का सीएम ने उदाहरण दिए. महर्षि कश्यप के दो रानियां थीं उसी में से एक से देव हुए एक से दानव हुआ. नकारात्मक सोच के साथ जो काम करता है वह दानव हुआ. जो परमार्थ भाव से कार्य करता है तो वह महामानव होता है. महाकुंभ सनातन परंपरा और अयोध्या को अपनाया ये अच्छी बात है.

3:53 PM, 24 Feb 2025 (IST)

नेता प्रतिपक्ष समाजवादी से सनातनी हो गए हैं, ये स्वागत योग्य है: सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 146 सदस्यों ने चर्चा में हिस्सा लिया है ये बहुत अच्छी बात है. मैं सभी को बधाई देता हूं. नेता प्रतिपक्ष अब समाजवादी से सनातनी हो गए हैं. ये स्वागत योग्य है. राज्यपाल के अभिभाषण पर सपा के विरोध जताने पर सीएम ने कहा कि संविधान की प्रति हाथ में लेकर घूमते हैं, लेकिन संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का सम्मान नहीं करते. आप लोगों का वास्तविक आचरण देखना है तो सपा का सोशल मीडिया हैंडल देखिए. कोई भी स्वस्थ समाज उसे देखकर लज्जा महसूस करता है.

1:48 PM, 24 Feb 2025 (IST)

विधान परिषद से सपा का वॉकआउट

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के जवाब से असंतुष्ट होकर समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने विधान परिषद से वॉकआउट कर दिया. सपा सदस्यों ने नेता विरोधी दल लाल बिहारी यादव के नेतृत्व में सदन से वॉकआउट किया.

12:16 PM, 24 Feb 2025 (IST)

हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

सपा विधायकों के हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सदन की कार्यवाही 2:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. दोपहर में फिर से कार्यवाही शुरू होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्यपाल के अभिभाषण पर अपना वक्तव्य देंगे.

12:06 PM, 24 Feb 2025 (IST)

अभद्र भाषा के प्रयोग पर नाराज हुए विधानसभा अध्यक्ष, सपाई वेल के सामने धरने पर बैठे

हंगामे के बीच डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सदन से बाहर चले गए. फिर कुछ ही देर बाद वापस भी आ गए. सपाइयों के वेल पर पहुंचकर नारेबाजी करने के विरोध में भाजपा विधायकों ने भी हंगामा शुरू कर दिया. पक्ष-विपक्ष के हंगामे और अभद्र भाषा के प्रयोग से विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना नाराज हुए और उन्होंने वेल में आए सभी सदस्यों को बाहर जाने के लिए कह दिया. इस पर सभी सपा विधायक वहीं जमीन पर बैठ गए.

12:01 PM, 24 Feb 2025 (IST)

डिप्टी सीएम के बयान पर सपा विधायक वेल पर पहुंचे, करने लगे हंगामा

विपक्ष के सवाल पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, 5.20 करोड़ आयुष्यमान कार्ड लोगों तक पहुंच गए हैं. पांच लाख तक का इलाज सभी को मुफ्त मिल रहा है. इस दौरान डिप्टी सीएम और सपा विधायकों के बीच तीखी बयानबाजी भी हुई. ब्रजेश पाठक ने कहा कि सपा के विधायक कह रहे हैं कि वह मुलायम सिंह यादव की सारी बातें मानते हैं तो क्या वह इस बात को भी मानेंगे जो मुलायम सिंह यादव ने कही थी कि लड़के हैं लड़कों से गलतियां हो जाती है. पाठक के इस बयान के बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया. सपा विधायक वेल के सामने आकर नारेबाजी करने लगे.

Last Updated : Feb 24, 2025, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details