फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में गुरुवार की रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां के नगला खंगर थाना क्षेत्र में स्लीपर बस खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में बस ड्राइवर समेत 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 80 से ज्यादा सवारियां घायल हैं. इन घायलों में से कुछ सवारियों को मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर किया गया है, जबकि कई घायलों को शिकोहाबाद के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. आशंका जताई जा रही है कि चालक को नींद की झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ है.
जानकारी देते एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह (Video credit: ETV Bharat) हादसा लगभग रात के 1 बजे हुआ. स्लीपर बस बहराइच जनपद से आगरा की तरफ जा रही थी. बस में 100 से ज्यादा सवारियां मौजूद थीं. बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फिरोजाबाद जिले की सीमा में नगला खंगर इलाके में किलोमीटर संख्या 59 पर पहुंची थी कि तभी सामने खड़े लोडेड ट्रक से जा टकराई. हादसा इतना भीषण था कि काफी दूर तक इसकी आवाज पहुंची. दुर्घटना होते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई.
जानकारी मिलने पर थाना पुलिस के अलावा अन्य उच्चाधिकारी, यूपीडा के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और राहत, बचाव अभियान चलाकर हादसे के शिकार सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला. इलाज के लिए शिकोहाबाद अस्पताल और मेडिकल कॉलेज सैफई भिजवाया. हादसे में बस सवार दो लोगों की मौत भी हुई है. इनमें बस चालक के अलावा अन्य एक व्यक्ति भी है. हादसे के शिकार लोगों के नाम सोफिया, हंसराज, रामदेव, शहनाज अली, ताहिल, सपना, अबीदा, फिरोज, उमेश गोस्वामी, राजा बाबू, रियाज, रामू सिंह, अंजू, जवाहरलाल, रामू, अरशद, पप्पू, शाइजा, अयना, किशन कुमार, मायाराम, सुरेश, चंद बाबू, अनिल, अभिषेक, संतोष, सत्यनारायण, कृष्ण लाल, अयोध्या प्रसाद, आकाश है, जिनमें से अधिकांश बहराइच जिले के रहने वाले हैं. इनमें से रामदेव की मौत हुई है.
मरने वाले दूसरे शख्स का नाम अभी पता नहीं चल पाया है. एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि हादसा नगला खंगर इलाके में किलोमीटर संख्या 59 के पास हुआ है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. बस बहराइच से दिल्ली जा रही थी. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.
वर्ष 2024 में एक्सप्रेसवे पर हुए कई हादसे
- 18 जुलाई: उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एसयूवी के ट्रक से टकराने से 5 लोगों की जान गई जबकि 3 लोग घायल हो गए.
- 11जुलाई: कानपुर के बिल्हौर क्षेत्र में कार की ट्रक से टक्कर. इस हादसे में 1 शख्स की मौत हो गई, जबकि 2 घायल हो गए.
- 10 जुलाई: उन्नाव में एक्सप्रेसवे पर दूध का टैंकर बस से टकराया. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 घायल हो गए.
- 23 जून : सुबह एक बस पलटकर खाई में गिरी. इसमें 40 लोग घायल हो गए. जौनपुर से दिल्ली जा रही थी प्राइवेट बस.
- 25 मई : एक्सप्रेसवे पर लखनऊ से दिल्ली जा रही स्लीपर बस में आग लगने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं 11 लोग घायल हो गए. हादसा चौबिया इलाके में चैनल नंबर 118 पर हुआ.
- 18 मई: कन्नौज में तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी, जिससे 30 यात्री घायल हो गए.
- 14 मई: एक्सप्रेसवे पर लोहे के जाल के बंडलों से कार टकरा गई. इस हादसे में 2 की मौत और 3 घायल हो गए.
- 23 अप्रैल:आलू लदे ट्रक से बस की टक्कर में 4 लोगों की मौत और 30 लोग घायल हो गए. हादसा कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र के पिपरौली गांव के पास हुआ.
- 20 अप्रैल: उन्नाव के सबली खेड़ा गांव के पास बारातियों को ले जा रही मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 32 लोग घायल हो गए.
- 09 अप्रैल: आगरा के फतेहाबाद के पास एक्सप्रेसवे पर बस ट्रक से टकराई. अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करके लौट रहे 23 श्रद्धालु घायल हो गए.
- 25 फरवरी: मैनपुरी में एसयूवी कार के खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. यात्री पश्चिम बंगाल के कोलकाता से यूपी के अलीगढ़ जा रहे थे.
यह भी पढ़ें : असम में दर्दनाक हादसा, ऑटो रिक्शा और कार की जोरदार टक्कर, 6 की मौत - Karimganj Road Accident
यह भी पढ़ें : ऑटो को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकराई कार, पिता और पुत्र की मौत - KASGANJ ROAD ACCIDENT