आगरा :आगरा पुलिस कमिश्नरेट की साइबर थाना पुलिस ने महिला अधिवक्ता को मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने वाले बीमा एजेंट को गिरफ्तार किया है. महिला अधिवक्ता ने आरोपी को पहले समझाया, लेकिन उसने हरकतें बंद नहीं कीं. आरोपी ने लगातार महिला अधिवक्ता को अश्लील मैसेज और पोर्न साइट के लिंक भी भेज रहा था. इसके अलावा महिला अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी भी दी. बहरहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि महिला अधिवक्ता की शिकायत पर बल्केश्वर के राधा नगर निवासी एसपी सिंह को गिरफ्तार किया गया है. महिला अधिवक्ता का आरोप था कि आरोपी उसे लगातार अश्लील मैसेज कर रहा था. अश्लील मैसेज को पीड़िता ने नजरअंदाज किया तो आरोपी पोर्न साइट के लिंक भेजने लगा. इसके बाद शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
मानसिक उत्पीड़न कर रहा था आरोपी :महिला अधिवक्ता ने बताया कि आरोपी एसपी सिंह की हरकतों से वे बेहद परेशान थीं. समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करें. बदनामी का भी भय था. इस पर पहले आरोपी को समझाया, मगर उसकी हरकतें कम नहीं हुई. इससे परेशानी बढ़ती जा रही थी. पुलिस से शिकायत करने के बाद आरोपी लगातार जान से मारने और सामाजिक प्रतिष्ठा खराब करने की धमकी दे रहा था.