उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीमा एजेंट ने महिला अधिवक्ता को भेजे अश्लील मैसेज और पोर्न साइट के लिंक, पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे - obscene message to woman

आगरा की साइबर थाना पुलिस ने महिला अधिवक्ता को अश्लील मैसेज और पोर्न साइट (Obscene Message to Woman) के लिंक भेजने वाले आरोपी बीमा एजेंट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी महिला अधिवक्ता को जान से मारने और सामाजिक प्रतिष्ठा खराब करने की धमकी दे रहा था.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी बीमा एजेंट.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी बीमा एजेंट. (Photo Credit ;Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 11, 2024, 10:21 AM IST

आगरा :आगरा पुलिस कमिश्नरेट की साइबर थाना पुलिस ने महिला अधिवक्ता को मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने वाले बीमा एजेंट को गिरफ्तार किया है. महिला अधिवक्ता ने आरोपी को पहले समझाया, लेकिन उसने हरकतें बंद नहीं कीं. आरोपी ने लगातार महिला अधिवक्ता को अश्लील मैसेज और पोर्न साइट के लिंक भी भेज रहा था. इसके अलावा महिला अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी भी दी. बहरहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि महिला अधिवक्ता की शिकायत पर बल्केश्वर के राधा नगर निवासी एसपी सिंह को गिरफ्तार किया गया है. महिला अधिवक्ता का आरोप था कि आरोपी उसे लगातार अश्लील मैसेज कर रहा था. अश्लील मैसेज को पीड़िता ने नजरअंदाज किया तो आरोपी पोर्न साइट के लिंक भेजने लगा. इसके बाद शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

मानसिक उत्पीड़न कर रहा था आरोपी :महिला अधिवक्ता ने बताया कि आरोपी एसपी सिंह की हरकतों से वे बेहद परेशान थीं. समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करें. बदनामी का भी भय था. इस पर पहले आरोपी को समझाया, मगर उसकी हरकतें कम नहीं हुई. इससे परेशानी बढ़ती जा रही थी. पुलिस से शिकायत करने के बाद आरोपी लगातार जान से मारने और सामाजिक प्रतिष्ठा खराब करने की धमकी दे रहा था.

महिला अधिवक्ता के अनुसार आरोपी एसपी सिंह बीमा एजेंट है. आरोपी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की बीमा पॉलिसी करता है. जिसकी वजह से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से मिलता था. उनके साथ फोटो खिंचवाता कर उन्हें अपने मोबाइल की डीपी पर लगाता था. सोशल मीडिया पर इन फोटोज को अपलोड करके समाज में हनक दिखाता था. जब भी कोई उसे कुछ कहता तो अधिकारियों से पहचान होने की कहकर उसे शांत कर देता था. साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि आरोपी का मोबाइल जब्त किया है. उसके मोबाइल से पोर्न साइट के कई लिंक मिले हैं. साथ ही महिला अधिवक्ता को भेजे गए मैसेज और जान से मारने और सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल करने के भी सबूत मिले हैं.

यह भी पढ़ें : विवाहिता को पड़ोसी भेज रहा था अश्लील मैसेज, विरोध करने पर घर में घुसकर की मारपीट

यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद: दारोगा पर महिला ने लगाया अश्लील मैसेज भेजने का आरोप, निलंबित

ABOUT THE AUTHOR

...view details