ETV Bharat / state

मऊ में बाइक टकराने के बाद 2 समुदायों में खूनी संघर्ष, उपद्रवियों ने तोड़े पुलिस के वाहन, CO-SHO भी घायल - MAU CONFLICT

MAU CONFLICT : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को घेरा. पुलिस ने अफवाहों पर ध्यान देने की अपील की.

मऊ में दो समुदायों के लोगों के बीच खूनी संघर्ष.
मऊ में दो समुदायों के लोगों के बीच खूनी संघर्ष. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 16, 2024, 7:44 AM IST

मऊ : घोसी कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ा गांव के पास शुक्रवार रात 2 बाइकों में आपसी टक्कर के बाद शुरू हुआ मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया.देखते ही देखते उपद्रवियों ने पुलिस पर हमला बोलकर पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी. कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. पथराव और तोड़फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल होने लगा. इसके बाद कई थानों की फोर्स तैनात कर हालात संभालने की पहल हुई. हालांकि दोनों पक्षों में तनाव देर रात तक बना हुआ था. पुलिस दोनों पक्षों को समझाने के प्रयास कर रही थी.

मऊ में दो समुदायों के बीच खूनी संघर्ष. देखें खबर (Video Credit : ETV Bharat)

घोसी के मधुबन मोड़ के बड़ागांव के पास 2 समुदायों के युवकों की बाइक आपस में टकरा गई थी. इसको लेकर दोनों पक्ष के युवकों में विवाद हो गया. विवाद के दौरान एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया. आनन फानन में घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया. इसके बाद मामला गर्मा गया. युवक पर हमले की घटना क्षेत्र में आग की तरफ फैल गई. घायल युवक के समुदाय के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को घेर लिया और जमकर पथराव करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस के वाहनों पर भी पथराव और तोड़फोड़ की. लोग आरोपियों पर जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इसके बाद पूरे क्षेत्र में तनाव फैल गया.

मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई और पुलिस अधिकारी ने मोर्चा संभाला. पुलिस ने किसी तरह आक्रोशित भीड़ को समझा बुझाकर शांत कराया. इसके बाद हालात नियंत्रण में आए. फिलहाल क्षेत्र में तनाव को देखते हुए प्रशासन भी पूरी तरीके से मुस्तैद है और लोगों से किसी अफवाह पर ध्यान न देने की लगातार अपील कह रही है.

एडिशनल एसपी महेश सिंह अत्री ने बताया कि दो बाइक की आपस में टक्कर के बाद विवाद की बात सामने आई है. मारपीट में दोनों पक्ष के लोगों को चोटें आईं. दोनों पक्षों को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया है. जहां से उनको रेफर कर दिया गया है. घोसी सीएचसी पर कुछ लोगों ने पथराव किया था. जिसमें घोसी सीओ और एसएचओ को चोटें आई हैं. कुछ लोगों ने सड़क पर जाम लगाया था. जिन्हें बातचीत करके हटा दिया गया है. फिलहाल हालात नियंत्रण में है. मौके पर कई थानों की पुलिस बल तैनात है. जिला प्रशासन व पुलिस दोनों पक्षों से बातचीत करने का प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें : कड़वे रसगुल्ले पर बवाल, दुकानदार और ग्राहकों के बीच हुई खूनी संघर्ष, एक युवक घायल

यह भी पढ़ें : सवा बीघा जमीन के लिए खूनी संघर्ष; फरसा और कुल्हाड़ी से दो भाइयों को काटा

मऊ : घोसी कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ा गांव के पास शुक्रवार रात 2 बाइकों में आपसी टक्कर के बाद शुरू हुआ मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया.देखते ही देखते उपद्रवियों ने पुलिस पर हमला बोलकर पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी. कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. पथराव और तोड़फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल होने लगा. इसके बाद कई थानों की फोर्स तैनात कर हालात संभालने की पहल हुई. हालांकि दोनों पक्षों में तनाव देर रात तक बना हुआ था. पुलिस दोनों पक्षों को समझाने के प्रयास कर रही थी.

मऊ में दो समुदायों के बीच खूनी संघर्ष. देखें खबर (Video Credit : ETV Bharat)

घोसी के मधुबन मोड़ के बड़ागांव के पास 2 समुदायों के युवकों की बाइक आपस में टकरा गई थी. इसको लेकर दोनों पक्ष के युवकों में विवाद हो गया. विवाद के दौरान एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया. आनन फानन में घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया. इसके बाद मामला गर्मा गया. युवक पर हमले की घटना क्षेत्र में आग की तरफ फैल गई. घायल युवक के समुदाय के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को घेर लिया और जमकर पथराव करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस के वाहनों पर भी पथराव और तोड़फोड़ की. लोग आरोपियों पर जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इसके बाद पूरे क्षेत्र में तनाव फैल गया.

मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई और पुलिस अधिकारी ने मोर्चा संभाला. पुलिस ने किसी तरह आक्रोशित भीड़ को समझा बुझाकर शांत कराया. इसके बाद हालात नियंत्रण में आए. फिलहाल क्षेत्र में तनाव को देखते हुए प्रशासन भी पूरी तरीके से मुस्तैद है और लोगों से किसी अफवाह पर ध्यान न देने की लगातार अपील कह रही है.

एडिशनल एसपी महेश सिंह अत्री ने बताया कि दो बाइक की आपस में टक्कर के बाद विवाद की बात सामने आई है. मारपीट में दोनों पक्ष के लोगों को चोटें आईं. दोनों पक्षों को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया है. जहां से उनको रेफर कर दिया गया है. घोसी सीएचसी पर कुछ लोगों ने पथराव किया था. जिसमें घोसी सीओ और एसएचओ को चोटें आई हैं. कुछ लोगों ने सड़क पर जाम लगाया था. जिन्हें बातचीत करके हटा दिया गया है. फिलहाल हालात नियंत्रण में है. मौके पर कई थानों की पुलिस बल तैनात है. जिला प्रशासन व पुलिस दोनों पक्षों से बातचीत करने का प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें : कड़वे रसगुल्ले पर बवाल, दुकानदार और ग्राहकों के बीच हुई खूनी संघर्ष, एक युवक घायल

यह भी पढ़ें : सवा बीघा जमीन के लिए खूनी संघर्ष; फरसा और कुल्हाड़ी से दो भाइयों को काटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.