उन्नाव : सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक गांव में मंगलवार की रात दर्दनाक घटना हो गई. गांव के एक घर में बने कुएं में गिरे बकरी के बच्चे को बचाने के लिए दो युवक उतर गए. इस दौरान जहरीली गैस की वजह से दोनों बेहोश हो गए. बड़ी मशक्कत के बाद दोनों को कुएं से बाहर निकाला गया. इसके बाद दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. वहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड व पुलिस की टीम ने किसी तरह दोनों के शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
उन्नाव के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित नौबतपुर गांव के रहने वाले लाल की बकरी का बच्चा मंगलवार देर रात घर के आंगन में बने कुएं में गिर गया. उसे निकालने के लिए लाल कुएं में रस्सी के सहारे उतरे, लेकिन बाहर नहीं आए. यह देख पड़ोसी युवक बबलू भी कुएं में उतर गया, लेकिन काफी देर तक दोनों युवक बाहर नहीं निकले. इस पर परिजनों ने आवाज लगाई, लेकिन कुएं से कोई भी उत्तर नहीं मिला.
ग्रामीणों ने उन दोनों को निकालने का प्रयास शुरू किया, लेकिन सफल नहीं हुए. करीब 1 घंटे बाद देर रात ग्रामीणों ने पुलिस व दमकल को इसकी जानकारी दी. वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल की टीम ने दोनों युवकों को बेहोशी की हालत में कुएं से बाहर निकालकर उन्हें अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, ग्रामीणों की मानें तो जहरीली गैस की चपेट में आने से दोनों की मौत हुई है.
एफएसओ शिवराम यादव ने बताया कि कुआं सूखा था और गहरा भी था. धीरे-धीरे कचरा जमा होने से नमी हो जाती है, जिससे मीथेन गैस बनती है. यह गैस जहरीली और जानलेवा होती है. इसी गैस की चपेट में आने पर दोनों की मौत की संभावना जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें : पुडुचेरी में जहरीली गैस लीक होने से तीन महिलाओं की मौत - Gas Leakage Tragedy in Puducherry
यह भी पढ़ें : सेफ्टी टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस से 4 मजूदरों की मौत, परिजनों को 4-4 लाख मुआवजा देने की घोषणा - Chandauli Safety Tank Accident