उन्नाव : उन्नाव के असोहा ब्लॉक क्षेत्र में बीते एक सप्ताह से डिप्थीरिया से होने वाली मौतों का सिलसिला फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिनों पांच बच्चों की मौत के बाद बुधवार रात एक और बच्चे ने दम तोड़ दिया. वहीं जांच में पांच नए मरीज डिप्थीरिया बीमारी से पीड़ित मिले हैं.
उन्नाव के असोहा थाना क्षेत्र में सहरावां गांव में नाना के घर आई किशोरी और इसी ग्राम पंचायत के उर्मरा गांव में एक चार वर्षीय बच्चे की डिप्थीरिया बीमारी से लखनऊ के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इसके एक सप्ताह पूर्व इसी ग्राम पंचायत के दो बच्चों की मौत इसी बीमारी से हो गई थी. बुधवार को असोहा सीएचसी की टीम ने जांच के लिए सैंपल लिए. जिसमें पांच और बच्चे डिप्थीरिया से पीड़ित मिले हैं. इस बीमारी से पीड़ित बच्चों में दरियार खेड़ा के रहने वाले रामसागर की दो बेटियां स्नेहा (8) और अंशिका (6) है. वहीं सहरावां निवासी सुरेंद्र की दो बेटियां और बेटा शिवांश डिप्थीरिया से ग्रसित मिले हैं. इन बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से बेटे शिवांश की हालत गंभीर देखते हुए उसे लाला लाजपत राय हॉस्पिटल कानपुर रेफर कर दिया गया, जहां बुधवार रात शिवांश की मौत हो गई.