उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानलेवा डिप्थीरिया ; उन्नाव में एक और बच्चे की मौत, पांच नए मरीज मिले - Diphtheria Death Unnao - DIPHTHERIA DEATH UNNAO

उन्नाव में इन दिनों डिप्थीरिया का कहर (Diphtheria Death Unnao) चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम की लगातार निगरानी के बावजूद यहां मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है. बीते छह दिनों में छह बच्चों की मौत हो चुकी है.

उन्नाव में बच्चे की जांच करते चिकित्सक.
उन्नाव में बच्चे की जांच करते चिकित्सक. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 22, 2024, 12:29 PM IST

उन्नाव : उन्नाव के असोहा ब्लॉक क्षेत्र में बीते एक सप्ताह से डिप्थीरिया से होने वाली मौतों का सिलसिला फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिनों पांच बच्चों की मौत के बाद बुधवार रात एक और बच्चे ने दम तोड़ दिया. वहीं जांच में पांच नए मरीज डिप्थीरिया बीमारी से पीड़ित मिले हैं.

डिप्थीरिया से बच्चों की मौत के बाद गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम. (Photo Credit: ETV Bharat)


उन्नाव के असोहा थाना क्षेत्र में सहरावां गांव में नाना के घर आई किशोरी और इसी ग्राम पंचायत के उर्मरा गांव में एक चार वर्षीय बच्चे की डिप्थीरिया बीमारी से लखनऊ के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इसके एक सप्ताह पूर्व इसी ग्राम पंचायत के दो बच्चों की मौत इसी बीमारी से हो गई थी. बुधवार को असोहा सीएचसी की टीम ने जांच के लिए सैंपल लिए. जिसमें पांच और बच्चे डिप्थीरिया से पीड़ित मिले हैं. इस बीमारी से पीड़ित बच्चों में दरियार खेड़ा के रहने वाले रामसागर की दो बेटियां स्नेहा (8) और अंशिका (6) है. वहीं सहरावां निवासी सुरेंद्र की दो बेटियां और बेटा शिवांश डिप्थीरिया से ग्रसित मिले हैं. इन बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से बेटे शिवांश की हालत गंभीर देखते हुए उसे लाला लाजपत राय हॉस्पिटल कानपुर रेफर कर दिया गया, जहां बुधवार रात शिवांश की मौत हो गई.

उन्नाव सीएमओ डॉ. सत्य प्रकाश ने बताया कि उन्नाव समेत प्रदेश के कई जनपदों में डिप्थीरिया के केस मिल रहे हैं. डिप्थीरिया के मुख्य लक्षण बुखार गले में दर्द व गले में पीछे की ओर सफेद झिल्ली पाया जाना है. ऐसे लक्षण पाए जाने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या जिला कंट्रोल रूम को सूचना दें, यह बीमारी किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकती है.


यह भी पढ़ें : उन्नाव में डिप्थीरिया का कहर; 15 दिन में तीन बच्चों की मौत, संक्रमित 12 बच्चों का चल रहा इलाज - Diphtheria Death Unnao

यह भी पढ़ें : आजमगढ़ में गलाघोटू बीमारी से 4 बच्चों की मौत, सभी को लगे थे टीके, जांच में स्वास्थ्य महकमा - 4 children died due to diphtheria

ABOUT THE AUTHOR

...view details