उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इंस्टाग्राम की लव स्टोरी: 17 साल के किशोर के प्यार में पड़ी तीन बच्चों की मां ने छोड़ा घर - FRIENDSHIP ON INSTAGRAM

Friendship on Instagram : परिजनों के हस्तक्षेप के बाद भी नहीं बनी बात. बच्चों और गहनों को ससुरालीजनों को लौटाया.

इंस्टाग्राम पर दोस्ती.
इंस्टाग्राम पर दोस्ती. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 10, 2024, 1:49 PM IST

उन्नाव : बिहार थाना क्षेत्र के एक गांव में सोशल मीडिया के जरिए एख प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. इंस्टाग्राम के जरिए 17 साल के किशोर के प्रेम में पड़कर तीन बच्चों की मां उसके घर चली गई. यह मामला स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है. बहरहाल सोशल मीडिया के जरिए शुरू हुई इस प्रेम कहानी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं.


आठ महीने पहले हुई थी दोस्ती:महिला और किशोर का पहला संपर्क करीब आठ महीने पहले इंस्टाग्राम पर हुआ. यह दोस्ती धीरे-धीरे प्रेम संबंधों में बदल गई. महिला तीन बच्चों (एक बेटा और दो बेटियां) की मां है. एक सप्ताह पहले महिला अपने मायके आई थी. पांच दिन पहले महिला ससुराल से गहने लेकर किशोर के घर पहुंच गई. इसके बाद महिला के पिता और ससुर ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने महिला और किशोर को थाने बुलाकर समझाने की कोशिश की, लेकिन महिला अपने निर्णय पर अडिग है. महिला ने स्पष्ट किया कि वह किशोर के साथ ही रहना चाहती है.

बहरहाल पुलिस ने महिला द्वारा ससुराल से लाए गए गहने ससुरालवालों को लौटा दिए. इसके साथ ही तीनों बच्चों को भी सौंप दिया. महिला की जिद को देखते हुए पुलिस ने उसे किशोर के साथ जाने की अनुमति दे दी है. कोतवाल बीघापुर ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि महिला किशोर के साथ रहने के लिए तैयार है. उसने अपनी सहमति स्पष्ट रूप से दी है इसलिए उसे किशोर के साथ जाने दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details