उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में नौकरी दिलाने के बहाने ऑटो में युवती से गैंगरेप, पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़ा - KANPUR GANG RAPE

उन्नाव जिले की रहने वाली है पीड़िता, आरोपियों ने झांसा देकर बुलाया था कानपुर.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 10, 2025, 9:00 AM IST

कानपुर :महाराजपुर इलाके में 2 युवकों ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर ऑटो में युवती से गैंगरेप किया. किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटकर पीड़िता थाने पहुंची. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

उन्नाव जिले के कोतवाली क्षेत्र इलाके की रहने वाली एक युवती के माता-पिता की मौत हो चुकी है. युवती के एक रिश्तेदार की शादी कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई है. इसकी वजह से युवती गांव में आती-जाती रहती है.

आरोप है कि बुधवार को गांव के रहने वाले सूरज कुशवाहा और उसके दोस्त दीपक कुशवाहा ने उसे नौकरी दिलाने का झांसा दिया. दोनों ने उसे गांव में बुलाया. इसके बाद उसे साथ लेकर घूमते रहे. इसके बाद युवती को उन्नाव में उसके घर छोड़ने की बात कही.

यह भी पढ़ें :सुलतानपुर में 12वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप, अकेली पीड़िता को पाकर पड़ोस के 2 युवकों ने की घिनौनी करतूत

दोनों पर भरोसा करते हुए युवती ऑटो में दोनों के साथ बैठ गई. इसके बाद बीच रास्ते में ऑटो में दोनों युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया. किसी तरह वह उनकी चंगुल से छूटकर युवती पुलिस के पास पहुंची. पुलिस को युवती ने आपबीती सुनाई.

महाराजपुर थाना प्रभारी सुधीर ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज किया गया है. आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है.

यह भी पढ़ें :लखनऊ में 3 युवकों ने महिला से किया गैंगरेप, 2 महीने बाद कोर्ट के आदेश पर मुकदमा

ABOUT THE AUTHOR

...view details