उन्नाव :बारासगवर थाना क्षेत्र में बुधवार रात अंतिम संस्कार में शामिल होकर वापस लौट रहे कार सवार चार युवक हादसे का शिकार हो गए. युवकों की कार अचानक गंगा नदी में चली गई. सूचना मिलते ही आननफानन आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर से बांधकर कार को गंगा से बाहर निकाला था. इस दौरान दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवकों को गंभीर हालात में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया गया कि उन्नाव के बारासगवर थाना क्षेत्र के बृजेंद्र नंदन चौधरी, बेटे छोटू, भतीजे मन्नू व रवि नंदन के साथ कार से अपने रिश्तेदार कमला के अंतिम संस्कार में शामिल होने गढ़वा गांव गए थे. अंतिम संस्कार के बाद बृजेंद्र अपने साले राजू पटेल के घर टेढ़ा गांव जा रहे थे. रास्ते में गढ़वा गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर गंगा नदी में गिर गई. गंगा नदी में पानी ज्यादा होने की वजह से कार डूबने लगी. यह देख आसपास मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचा कर अन्य लोगों की मदद से ट्रैक्टर से कार को खींच कर बाहर निकाला. इसके अलावा सभी लोगों को बाहर निकाल कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान बृजेंद्र नंदन और मन्नू की मौत हो चुकी थी. वहीं छोटू और रवि नंदन का इलाज उन्नाव के जिला अस्पताल में चल रहा है.