सागर।कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (CUET) प्रवेश प्रक्रिया 2024-25 के तहत एनटीए ने 28 जुलाई 2024 को रिजल्ट घोषित कर दिया है. अब देशभर की यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी. इस प्रक्रिया के तहत CUET एग्जाम में बैठे स्टूडेंट जिस यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेना चाहते हैं, उन्हें संबंधित यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन से लेकर काउंसलिंग की अभी से तैयारी शुरू कर देना चाहिए. क्योंकि स्टूडेंट एक साथ कई यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं और वहां की प्रवेश प्रक्रिया में हिस्सा लेते हैं, ऐसे में जरूरी है कि प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने के पहले ही जरूरी दस्तावेज तैयार कर लें. देशभर की 260 से ज्यादा यूनिवर्सिटी में CUET प्रवेश प्रक्रिया के जरिए एडमिशन मिलता है.
एडमिशन के लिए सबसे पहले करें ये काम
- CUET यूजी प्रवेश प्रक्रिया 2024-25 प्रवेश प्रक्रिया के रजिस्ट्रेशन और परीक्षा के बाद रिजल्ट आने पर एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट से अपना स्कोर कार्ड अपलोड करे और फिर काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें. जिस यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेना चाहते हैं. वहां की काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लें और आवश्यक दस्तावेज जमा करें.
- जिस यूनिवर्सिटी और कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं, उन संस्थानों की आधिकारिक वेबसाइट पर CUET ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करना होगा.
- एडमिशन फॉर्म में चाही गयी जानकारी भरने के साथ आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- ताजा रंगीन या ब्लैक एंड व्हाइट फोटो, जिसका बैकग्राउंड सफेद हो, स्कैन फोटो और हस्ताक्षर (JPG/JPEG) स्पष्ट होने चाहिए. फोटो का आकार 10kb से 200kb और हस्ताक्षर का आकार 4kb से 30kb के बीच होना चाहिए.
- आरक्षण का लाभ लेने कैटेगरी सर्टिफिकेट की स्कैन कॉपी, जिसका आकार पीडीएफ में 50kb से 300kb के बीच होना चाहिए.
- वैध दिव्यांग सर्टिफिकेट की कॉपी का आकार पीडीएफ में 50kb से 300 kb के बीच होना चाहिए.
- CUET पंजीकरण के लिए जरूरी दस्तावेजों की सूची एक बार जरूर देख लें, क्योंकि प्रवेश प्रक्रिया के दौरान कोई भी दस्तावेज कम ना रहें.
- दस्तावेजों के सत्यापन के बाद, आप CUET प्रवेश प्रक्रिया में अगले चरणों के लिए पात्र होने के लिए प्रवेश परीक्षा में बैठना होगा.
स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश संबंधी सूचना
NTA (National text agency) ने CUET-UG का रिजल्ट 28 जुलाई 2024 को घोषित कर दिया गया है. डॉ. हरीसिंह गौर यूनिवर्सिटी का स्नातक प्रवेश पंजीयन पोर्टल अगस्त के प्रथम सप्ताह में खोला जायेगा. स्नातक प्रवेश counselling अगस्त के दूसरे और तीसरे सप्ताह में आयोजित होगी. प्रवेश रजिस्ट्रेशन Samarth Portal पर होगा. रजिस्टर्ड आवेदक ही UG-Admission Counselling में भाग लेने के पात्र होंगे. उम्मीदवार सूचना के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट का अवलोकन करते रहें.
ये खबरें भी पढ़ें... |