जगदलपुर : बस्तर में कवासी लखमा का चुनाव प्रचार जारी है. कवासी लखमा जहां जा रहे हैं अपने ही अंदाज में भीड़ बटोर रहे हैं. इस कभी अपने बयान तो कभी अपने मिमिक्री को लेकर कवासी लखमा इन दिनों सुर्खियों में हैं. कवासी लखमा को बस्तर में लोग दादी के नाम से जानते हैं. दादी का लोगों के बीच क्रेज कुछ ऐसा है जैसा किसी फेमस स्टार का.बस्तर में रहने वाला शायद ही कोई बाशिंदा हो जिसने कवासी लखमा के बारे में जानकारी ना हो. बस्तर में चुनाव के लिए इस बार कांग्रेस ने कवासी लखमा को चुनाव में उतारा है. कवासी भी अपने ही अंदाज में चुनाव प्रचार में बिजी है. इस बार कवासी लखमा अपने साथ एक झोले में सरसों का तेल और दाल लेकर चल रहे हैं.
चुनाव प्रचार में दादी का अलग अंदाज:कांग्रेस के बस्तर प्रत्याशी कवासी लखमा का अनोखा वीडियो सामने आया है.कवासी लखमा अपने चुनाव प्रचार में सरसो का तेल और दाल लेकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं. कवासी लखमा अपने जनसभा में लोगों को बता रहे हैं कि जिस बोतल में सरसों का तेल है,उसकी कीमत कांग्रेस की सरकार के समय 30 रुपए थी.लेकिन जब से बीजेपी की सरकार सत्ता में आई,सरसों तेल के दाम आसमान छूने लगे.यही हाल दाल की कीमतों का है.दाल की कीमतें भी इस बार चढ़ी हुई हैं.
महंगाई को लेकर कवासी का अनोखा प्रचार :कवासी लखमा अपने चुनाव प्रचार में महंगाई को लेकर सीधा निशाना साध रहे हैं. लखमा जहां भी जा रहे हैं, वो अपने पास रखे झोले से बोतल निकालते हैं.बोतल के साथ दाल की पन्नी और राशन का सामान भी होता है.इन सभी सामानों को टेबल में सजाकर कवासी लखमा अपना भाषण शुरु करते हैं.इसी बीच भाषण जब आधे में होता है तो अचानक कवासी अपने हाथ में बोतल उठाकर लोगों को दिखाकर मुद्दे की बात कहते हैं.लोगों को सरसों का तेल दिखाकर कहते हैं, हम लोग थे तो 30 रुपए में मिलता था, मोदी ने भारतीय जनता पार्टी ने इसको महंगा कर दिया है.