महतारी वंदन योजना में अनोखा आवेदन, इस पुरुष ने जबरदस्ती भरा फॉर्म, पुरुष वंदन योजना शुरू करने की उठाई आवाज - गौरेला पेंड्रा मरवाही
Unique form in Mahtari Vandan पेंड्रा में महतारी वंदन योजना को लेकर अनाखी घटना घटी है. यहां एक पुरुष ने महतारी वंदन योजना का फॉर्म भर दिया. अधिकारियों और कर्मचारियों ने उसे समझाया लेकिन वह नहीं माना. बाद में उसका फॉर्म एक्सेप्ट हुआ या नहीं. इसे जानने के लिए पूरी खबर पढ़िए. Mahtari Vandan Yojana
गौरेला पेंड्रा मरवाही: गौरेला पेंड्रा मरवाही में महतारी वंदन योजना को लेकर एक अनोखा वाकया हुआ है. महतारी वंदन स्कीम के तहत महिलाओं से आवेदन मांगे गए थे. लेकिन इस योजना के तहत पेंड्रा के एक शख्स ने जबरदस्ती आवेदन कर दिया. इस स्कीम के तहत फॉर्म भरने के वक्त उसे कई लोगों ने समझाया लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी और महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के कई तर्क देने लगा.
पेंड्रा ब्लॉक के तिलोरा गांव की घटना: आवेदन पेंड्रा ब्लॉक के तिलोरा गांव के कलम सिंह मरावी ने किया. वह जब महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन करने गया तो लोगों ने उसे समझाया कि वह आवेदन नहीं कर सकता. अधिकारियों ने भी कहा कि वे उसका फॉर्म और एपलीकेशन नहीं ले सकते. उसके बाद कलम सिंह मरावी अलग अलग तर्क देने लगे.
"मेरे घर में कोई महिला नहीं है और परिवार का राशन कार्ड महिला नहीं के कारण भी मुझे परिवार का मुखिया मानते हुए दिया गया है. ऐसे में महातारी वंदन योजना का लाभ मुझे मिलना चाहिए. यदि घर में कोई महिला होती तो मुझे इस योजना का लाभ मिलता. ऐसे में इस योजना का लाभ मुझे मिलना चाहिए": कलम सिंह मरावी, महतारी वंदन योजना में फॉर्म भरने वाला शख्स
सॉफ्टवेयर ने रिजेक्ट किया फॉर्म: कलम सिंह मरावी के आवेदन को महतारी वंदन योजना के सॉफ्टवेयर ने नहीं एक्सेप्ट किया और उसका आवेदन खारिज हो गया. इस केस में पेंड्रा के जनपद सीईओ डॉक्टर संजय शर्मा ने कहा कि" यह योजना सिर्फ महिलाओं के लिए है. 21 साल से ऊपर की महिला इस योजना के तहत आवेदन कर सकती है. किसी पुरूष को इसका लाभ नहीं मिल सकता है इसलिए फार्म रिजेक्ट कर दिया गया है."
क्या है महतारी वंदन योजना: छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार ने मोदी की गारंटी के तहत महतारी वंदन योजना की शुरुआत की है. इसके लिए पूरे प्रदेश में 21 साल से 60 साल तक की महिलाओं से आवेदन मांगे गए थे. कुल 60 लाख से ज्यादा महिलाओं ने आवेदन को भरा है. इस योजना के तहत सभी पात्र हितग्राही महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये दिए जाएंगे. इसके तहत 21 वर्ष से ज्यादा उम्र की सभी विवाहित, विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को 1000 रुपए महीने की आर्थिक सहायता साय सरकार ने देने का ऐलान किया. उसके बाद 20 फरवरी तक आवेदन भरे गए.