हजारीबागः हजारीबाग सदर विधानसभा में मतदान को लेकर 486 बूथ बनाए गए हैं, लेकिन उनमें से एक बूथ खास माना जा रहा है. बताया जाता है कि यह हजारीबाग का सबसे पुराना मतदान केंद्र है. इसे प्रशासन ने यूनिक बूथ का दर्जा दिया है. इस मतदान केंद्र की खासियत यह है कि अंग्रेज जमाने में भी यहां मतदान केंद्र बनाया जाता था. यह बूथ संत कोलम्बस कॉलेजिएट स्कूल में है. हजारीबाग में इसे मिशन स्कूल भी कहा जाता है.
हजारीबाग सदर में बनाए गए हैं कुल 486 बूथ
दरअसल, हजारीबाग सदर विधानसभा में 486 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. क्षेत्र के मतदान केंद्रों में सबसे पुराना मतदान केंद्र संत कोलम्बस कॉलेजिएट स्कूल है. जिसे मिशन स्कूल भी कहा जाता है. यहां बूथ संख्या 275 और 276 बनाया गया है. यह हजारीबाग का सबसे पुराना मतदान केंद्र है. जहां मतदाता मतदान करने के लिए उत्साह के साथ पहुंच रहे हैं. यही नहीं दूसरे मतदान केंद्र के भी मतदाता यहां पहुंच रहे हैं और सेल्फी ले रहे हैं. यह मतदान केंद्र लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
सेक्टर मजिस्ट्रेट ने दी जानकारी