झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: हजारीबाग का सबसे पुराना मतदान केंद्र लोगों को बीच आकर्षण का केंद्र, प्रशासन ने बनाया यूनिक बूथ - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

हजारीबाग में चुनाव के बीच एक मतदान केंद्र लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. प्रशासन ने इसे यूनिक बूथ बनाया है.

Unique Booth In Hazaribag
हजारीबाग का यूनिक मतदान केंद्र. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 13, 2024, 5:11 PM IST

हजारीबागः हजारीबाग सदर विधानसभा में मतदान को लेकर 486 बूथ बनाए गए हैं, लेकिन उनमें से एक बूथ खास माना जा रहा है. बताया जाता है कि यह हजारीबाग का सबसे पुराना मतदान केंद्र है. इसे प्रशासन ने यूनिक बूथ का दर्जा दिया है. इस मतदान केंद्र की खासियत यह है कि अंग्रेज जमाने में भी यहां मतदान केंद्र बनाया जाता था. यह बूथ संत कोलम्बस कॉलेजिएट स्कूल में है. हजारीबाग में इसे मिशन स्कूल भी कहा जाता है.

हजारीबाग के यूनिक मतदान केंद्र पर रिपोर्ट और जानकारी देते सेक्टर मजिस्ट्रेट ओपी पांडेय. (वीडियो-ईटीवी भारत)

हजारीबाग सदर में बनाए गए हैं कुल 486 बूथ

दरअसल, हजारीबाग सदर विधानसभा में 486 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. क्षेत्र के मतदान केंद्रों में सबसे पुराना मतदान केंद्र संत कोलम्बस कॉलेजिएट स्कूल है. जिसे मिशन स्कूल भी कहा जाता है. यहां बूथ संख्या 275 और 276 बनाया गया है. यह हजारीबाग का सबसे पुराना मतदान केंद्र है. जहां मतदाता मतदान करने के लिए उत्साह के साथ पहुंच रहे हैं. यही नहीं दूसरे मतदान केंद्र के भी मतदाता यहां पहुंच रहे हैं और सेल्फी ले रहे हैं. यह मतदान केंद्र लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

सेक्टर मजिस्ट्रेट ने दी जानकारी

वहीं केंद्र के सेक्टर मजिस्ट्रेट और इतिहास के प्रोफेसर ओपी पांडेय ने बताया कि यह हजारीबाग का सबसे पुराना मतदान केंद्र है. पहले रामगढ़ राज के घुड़सवार दस्ते का यह स्थान हुआ करता था. इसके भवन को देखा जाए तो यह बहुत ही पुराना लगता है. इसका लोकेशन भी बेहद खूबसूरत है. भवन भी बेहद आकर्षक है. इस कारण ही प्रशासन ने इसे यूनिक बूथ बनाया है.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election 2024: बेंगलुरु से वोट देने हजारीबाग पहुंचा एक परिवार, मतदान के बीच दिखी लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर

Jharkhand Election 2024: हजारीबाग में मतदान की तैयारी पूरी, जानें, किन केंद्रों पर शाम 4 बजे तक ही होगी वोटिंग

Jharkhand Election 2024: लोकतंत्र के महापर्व को संपन्न कराने घरों से निकलीं महिलाएं!

ABOUT THE AUTHOR

...view details