उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- गोरखपुर रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट होगा कनेक्ट, बढेंगी यात्री सुविधाएं - RAILWAY MINISTER ASHWANI VAISHNAV

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को गोरखपुर पहुंचे. इसके बाद वो बिहार के लिए रवाना हो गये.

Etv Bharat
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 9, 2025, 5:20 PM IST

Updated : Feb 9, 2025, 5:26 PM IST

गोरखपुर:केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को गोरखपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और गोरखपुर रेलवे स्टेशन के हो रहे कायाकल्प के बारे में जानकारी ली. रेल मंत्री का यहां से बिहार के बेतिया जाने का कार्यक्रम था. इसके पूर्व मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन का निर्माण यहां की संस्कृति और सभ्यता के हिसाब से किया जा रहा है.

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि देश के सभी रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प हो रहा है. पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर रेलवे स्टेशन के निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है. गोरखपुर एयरपोर्ट और रेलवे की कनेक्टिविटी के लिए दोनों अधिकारियों ने बातचीत की है. इस प्रस्ताव को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी भेजा जाएगा.

गोरखपुर में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Video Credit- ETV Bharat)

इसके बाद आगे का जो भी निर्णय होगा, उस पर काम किया जाएगा. रेलवे अपने यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए और उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान देती है. इस मौके पर पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह समेत रेलवे के अन्य अधिकारी, आरपीएफ और जीआरपी पुलिस के अधिकारियों की मौजूद रही. रेल मंत्री दिल्ली एयरपोर्ट से चलकर गोरखपुर एयरपोर्ट पर विमान से उतरने के बाद, वाया सड़क मार्ग गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे.

यहां उन्होंने अधिकारियों की मौजूदगी में किए जा रहे कार्यों के लिए ले आउट और यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया. फिर स्पेशल ट्रेन में वह सवार होकर बेतिया (बिहार) के लिए रवाना हो गए.

ये भी पढ़ें-महाकुंभ में अचानक उमड़ी शाही स्नान जैसी भीड़, लंबा जाम, 15-20 किलोमीटर पैदल चलकर संगम स्नान पहुंच रहे श्रद्धालु

Last Updated : Feb 9, 2025, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details