पटना:लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए शनिवार को मतदान होना है. वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार राजधानी पटना पहुंचीं. वे पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरमंदिर जी साहिब गुरुद्वारा पहुंची. गुरुद्वारा पहुंचकर उन्होंने गुरु दरबार में मत्था टेका और आशीर्वाद लिया.
प्रबंधन कमेटी ने स्मृति ईरानी को सौंपा सिरोपा: इस मौके पर स्मृति ईरानी को पटना साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की ओर से उपहार स्वरूप सिरोपा सौंपा गया. गुरु महाराज से जुड़े अस्त्र-शस्त्र दर्शन कर शीश झुकाते हुए कहा की धन्य है पटना साहिब की नगरी, जहां हमारे गुरु ने जन्म लिया और धन्य है पटना साहिब के लोग जिन्होंने हमें सम्मान दिया. मेरा जीवन धन्य हो गया.
जनसंवाद में पीएम मोदी की तारीफ:पटना साहिब में दर्शन के बाद पटना सिटी के अरोड़ा हाउस में आयोजित महिला जन संवाद में भी स्मृति ईरानी ने हिस्सा लिया. जहां उन्होंने प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.
इन कार्यक्रमों में भी लेंगी हिस्सा:इस लोकसभा चुनाव में यह पहली बार है कि स्मृति ईरानी चुनाव प्रचार के लिए पटना पहुंची हैं. जहां वो चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी और रविशंकर प्रसाद के पक्ष में वोट मांगेंगी. सभा को संबोधित करने के बाद वह देर शाम दिल्ली लौट जाएंगी.
पीएम मोदी भी पहुंचे थे पटना साहिब:बता दें कि इससे पहले पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे के दौरान पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरमंदिर पहुंचे थे और गुरु के दरबार में अपना मत्था टेका था. पीएम मोदी ने यहां प्रसाद पाया और इसके साथ ही रोटियां बेलकर और लंगर को परोसा था.