लातेहारः नगर विकास एवं आवास विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू बुधवार को लातेहार पहुंचे. उन्होंने लातेहार में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव जीतने का संकल्प दिलाया. तोखन साहू ने कहा कि आने वाला चुनाव झारखंड की अस्मिता को बचाने का चुनाव है.
लातेहार में बीजेपी की बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू. (वीडियो-ईटीवी भारत) बीजेपी की बैठक में शामिल हुए मंत्री
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई की कार्य समिति की बैठक लातेहार में बुधवार को की गई. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू शामिल हुए. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आने वाला विधानसभा चुनाव भाजपा को जीतना है. उन्होंने कहा कि आने वाला चुनाव सिर्फ एक चुनाव नहीं, बल्कि झारखंड की अस्मिता को बचाने की लड़ाई है.
बीजेपी ही कर सकती है राज्य का विकास
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि वर्तमान में जो सरकार झारखंड में है, उनसे न तो विकास की उम्मीद की जा सकती है और न ही लोगों की सुरक्षा की उम्मीद की जा सकती है. उन्होंने कहा कि झारखंड को अलग राज्य का दर्जा देने का काम बीजेपी ने किया था, इसलिए इस राज्य को विकास के शिखर पर ले जाने का काम भी भाजपा ही कर सकती है.
90 दिनों का रोड मैप तैयार कर कार्य में जुटें
उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है, जिसके लिए सत्ता भी सेवा का ही रूप है. इसलिए सभी कार्यकर्ता 90 दिनों का रोड मैप तैयार कर चुनावी कार्य में लग जाए.
राज्य में डेमोग्राफिक चेंज का मुद्दा उठाया
केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने झारखंड में डेमोग्राफिक चेंज का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जिस प्रकार झारखंड में आदिवासियों की संख्या लगातार घट रही है और एक समुदाय विशेष की संख्या में अप्रत्याशित इजाफा हो रहा है, यह भी एक बड़ी समस्या है.
राज्य सरकार पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही वर्तमान सरकार से जनता को किसी प्रकार की कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि यह सरकार खुद ही एक सबसे बड़ी समस्या है. इसलिए झारखंड की समस्या से निजात दिलाने के लिए झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनानी जरूरी है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव जीतने के लिए सभी कार्यकर्ता ठीक उसी प्रकार सक्रिय हो जाएं, जिस प्रकार किसान अपने खेतों में अन्न उपजाने के लिए कड़ी मेहनत करता है.
सांसद समेत अन्य नेताओं ने भी किया संबोधित
मौके पर चतरा संसदीय क्षेत्र के सांसद कालीचरण सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष विकास प्रीतम, पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह, पूर्व विधायक प्रकाश राम, जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, महामंत्री बंसी यादव, महामंत्री अमलेश सिंह, मीडिया प्रभारी मुकेश पांडेय समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया.
ये भी पढ़ें-
लातेहार विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए कई कांग्रेस नेताओं ने पेश की दावेदारी, झामुमो की बढ़ सकती है टेंशन - Latehar Assembly Seat
लातेहार विधानसभा सीटः झामुमो-राजद की दावेदारी तगड़ी तो भाजपा के बागी कर सकते हैं खेला! - Jharkhand Assembly Election
मनिका विधानसभा क्षेत्र में बनता जा रहा दिलचस्प चुनावी समीकरण, भाजपा और इंडिया गठबंधन में संभावित उम्मीदवारों की भरमार - Jharkhand assembly election 2024