नई दिल्ली:गाजियाबाद की निजी यूनिवर्सिटी में आयोजित 'राइज इन इंडिया 2025' एग्जीबिशन का उद्घाटन केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और चांसलर डॉ. अनिल अग्रवाल ने किया. इसमें राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के लगभग 60 संस्थान अपनी उपलब्धियों को गाजियाबाद में प्रदर्शित कर रहे हैं. प्रदर्शनी में मुख्य रूप से इसरो, डीआरडीओ, जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी, आयुष मंत्रालय आदि संस्थानों की उपलब्धियां शामिल हैं. प्रदर्शनी में विभिन्न संस्थानों के वैज्ञानिक भी आए और इसका आयोजन 22 फरवरी तक होगा.
इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा, मुझे राजनीति में 50 साल हो चुके हैं. हमेशा यही देखा कि सरकारें पंचवर्षीय योजनाएं बनाती हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अगले 25 साल के लिए योजनाएं तैयार की जा रही हैं. भारत को ताकतवर और विकसित बनाने के लिए आज जो तैयारी की जा रही है, उसके परिणाम आने वाले समय में दिखाई देंगे. आज का युवा आने वाले समय में विकसित भारत के संकल्प को धरातल पर उतरेगा.