प्रयागराज: त्रिवेणी संगम तट पर चल रहे महाकुंभ मेले में रविवार केंद्रीय मंत्री भारत सरकार मनोहर लाल खट्टर प्रयागराज पहुंचे और महाकुंभ क्षेत्र में की गई तैयारियों का भ्रमण कर निरीक्षण किया और महाकुंभ मेले की सफाई व्यवस्था को देखा.
एक दिवसीय प्रवास के दौरान सोमवार की सुबह उन्होंने पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई. केंद्रीय मंत्री ने माघ मेले में मौजूद नगर निगम के अधिकारी, सफाई कर्मियों से मुलाकात कर नगर निगम के स्वच्छता कमांड सेंटर का दौरा किया. इस दौरान पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि महाकुंभ में इस समय देश के कोने - कोने से इस समय श्रद्धालु आ रहे है, जहां पर देश की अनेकता में एकता का संदेश देखने को मिला है.
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने महाकुंभ ती तैयारियों का लिया जायजा (video credit; ETV Bharat) इसे भी पढ़ें -साढ़े नौ टन वजनी ट्रक खींचने वाली बुलेटरानी निकलीं महाकुंभ का महत्व समझाने; जानिए कौन हैं तमिलनाडु की राजलक्ष्मी - MAHAKUMBH BULLETRANI
इस बड़े आयोजन को लेकर जिस तरह से मेला प्रशाशन और पुलिस प्रशासन के द्वारा व्यवस्था की गई है, उससे यहां आने वाले श्रद्धालु बगैर किसी अव्यवस्था के सकुशल स्नान कर रहे है. ऐसे में मुझे महाकुंभ आने का सौभाग्य मिला. इस बड़े आयोजन को सुव्यवस्थित तरीके हो रहे संचालन को हम प्रदेश सरकार को बधाई देते है. सबसे अधिक बधाई हम यहां के स्वच्छता कर्मियों को देते है, जिन्होंने मेले को स्वच्छ रखा है. इसका संदेश आज पूरी दुनिया में जा रहा है. इस दौरान उन्होंने पांच स्वच्छता कर्मियों को माला पहना कर उनका सम्मान किया.
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिन स्वच्छता कर्मियों के चलते महाकुंभ मेले को अलग पहचान मिली है. ऐसे स्वच्छता कर्मियों के लिए महाकुंभ मेले के बाद सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा. जिसमें लगभग 20 हजार स्वच्छता कर्मी को शामिल किया जाएगा. इस कार्यक्रम की रूपरेखा जल्द ही तैयार कर ली जायेगी. प्रयागराज प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री ने अलग - अलग अखाड़ों के साधु संत से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया.
राम मंदिर की भव्यता को देखते रह गए पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर : रामलला का दर्शन करने पहुंचे हरियाणा के पूर्व सीएम व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राम मंदिर को देख प्रसन्नता व्यक्त की है. अयोध्या के अंतरराष्ट्रीय महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद सुरक्षा के बीच वह सीधे राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे. यहां उन्होंने लगभग 1 घंटे से अधिक समय तक पूरे परिसर में चल रही मंदिरों के निर्माण कार्य को देखा और रामलला का दर्शन पूजन किया. इस दौरान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय ने स्वागत किया और मंदिर निर्माण संबंधित जानकारी भी दी. वहीं परिसर स्थित प्राचीन कुबेर टीला पर विराजमान कुबेश्वर महादेव को जल अर्पित किया. जिसके बाद हनुमान गढ़ी पर पहुंचकर उन्होंने दर्शन किया. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मैने पहली बार प्रभु राम लला के दर्शन किए. मन बहुत प्रसन्न हुआ है.
यह भी पढ़ें -महाकुंभ से लौटीं इटली की महिला योग साधकों ने CM योगी को सुनाईं मानस की चौपाइयां, दुर्गा स्तुति का गान - LUCKNOW NEWS