करनाल:केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने आज करनाल स्मार्ट सिटी के अंतर्गत शहर को 59 करोड़ के तीन प्रोजेक्ट की सौगात दी, जिसमें 44 करोड़ की लागत से सेक्टर-32 में बनाए गए इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, 1.75 करोड़ की लागत से बने सेक्टर-9 में क्रिकेट ग्राउंड और 13 करोड़ की लागत से शक्ति कॉलोनी में बनाए गए महिला आश्रम का उद्घाटन शामिल है. इस मौके पर उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण, करनाल से विधायक जगमोहन आनंद और इंद्री के विधायक मौजूद रहें.
पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि करनाल जिले की जनता को 59 करोड़ की लागत से तीन प्रोजेक्ट समर्पित किए गए हैं. 44 करोड़ रुपए की लागत से सेक्टर 32 में बने स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स से युवाओं को काफी लाभ मिलेगा.
इस बार केजरीवाल वापस नहीं आएंगे : दिल्ली में चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि दिल्ली चुनाव में हरियाणा के नेताओं को जिम्मेदारियां दी गई हैं. इस बार दिल्ली के चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार नहीं बनेगी. दिल्ली में इस बार बीजेपी आगे बढ़ रही है. दो-चार दिन में चुनावी माहौल बनना शुरू हो जाएगा, जनता की नब्ज का भी पता चलेगा.
पंजाब के किसानों का धरना उनका लालच : खनोरी बॉर्डर पर किसानों के धरने पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हरियाणा में किसानों की भूमिका अच्छी है. किसान पैदावार में निरंतर वृद्धि कर रहे हैं. सरकारी संस्थाओं द्वारा किसानों को योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है. उनको किसी किस्म की भी दिक्कत नहीं आने दी जा रही है. पंजाब के खनोरी बॉर्डर पर किसानों का धरना उनके अपने लालच के लिए हो सकता है. जो मांग पूरी नहीं हो सकती, उसकी मांग करना उचित नहीं है. किसानों द्वारा शांतिप्रिय आंदोलन करना उचित है. सीमा से आगे बढ़ेंगे तो ठीक नहीं है.