पटना: नवादा में दलित बस्ती को फूंके जाने के मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने आरजेडी पर बड़ा आरोप लगाया है. गुरुवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए मांझी ने कहा कि हमारे देश में विपक्ष की विचित्र लीला है, विपक्ष के लोग पहले दलितों पर अत्याचार करवाते हैं, फिर उस घटना को मुद्दा बनाकर सरकार के कार्यशैली पर सवाल उठाते हैं.
आरजेडी पर मांझी का बड़ा आरोप: जीतन राम मांझी ने कहा कि नवादा की घटना में जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है, उसमें 90 फीसदी लोग एक जाति विशेष के हैं और राजद समर्थक हैं. राहुल गांधी जी अब इस पर कुछ बोलेंगे या फिर चुप्पी साध लेंगे. मांझी ने कहा इस मामले में 12 यादव ही पकड़े गए हैं. इससे साबित होता है कि वो लोग पूरे बिहार में अभियान चला रहे हैं.
"ये लोग बिहार में अभियान चला कर शेड्यूल कास्ट की जमीन को अपने कब्जे में ले रहे हैं. ये लोग उसपर अपना मकान बना रहे हैं या बेच रहे हैं, इसपर सरकार को ध्यान देना चाहिए. बिहार में सत्तर फीसदी प्रमाण और पर्चा की जमीन है और एक पार्टी विशेष के लोगों के कब्जे में है."-जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री