गया: गया में केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझीने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री तय करेंगे. गया में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी पहुंचे थे. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री का बिहार कनेक्शन हो ना हो बिहार में केंद्र की ओर से विकास की रफ्तार धीमी नहीं पड़ेगी. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग समझदार हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में 225 सीट से कम नहीं जिताएंगे.
विधायक के सहयोग से होगा ऐलान: जीतनराम मांझी ने दिल्ली में भाजपा की जीत और दिल्ली का नया सीएम कौन होगा के सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली से जीते भाजपा के सभी 48 विधायक मुख्यमंत्री तय करेंगे क्योंकि यह फ्रीडम प्रधानमंत्री ने अपनी पार्टी के विधायकों को दे रखी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तय किए गए नाम पर मुख्यमंत्री की मुहर लगाएंगे. इसलिए बाहर से कोई कल्पना करता है या हम नाम की चर्चा करें तो यह उचित नहीं है. उन्होंने कहा जो भी होगा अच्छा होगा.
बिहार को बहुत कुछ मिला: दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का बिहार कनेक्शन क्या होगा? के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले तो ये है कि "बिहार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत कुछ दिया है. अभी पिछले 2024-2025 और 2025-2026 के लिए पेश किए गए बजट में आपने देखा होगा. यहां के आम लोग भी कह रहे हैं कि भारत सरकार के खजाने का द्वार बिहार के लिए खोल दिया गया है."