बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिल्ली के CM का बिहार कनेक्शन हो ना हो विकास धीमी नहीं होगी, पटना में जीतन राम मांझी का दावा - BIHAR POLITICS

जीतन राम मांझी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री का बिहार कनेक्शन हो ना हो बिहार में विकास की रफ्तार धीमी नहीं पड़ेगी

केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी
केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 9, 2025, 6:33 PM IST

गया: गया में केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझीने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री तय करेंगे. गया में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी पहुंचे थे. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री का बिहार कनेक्शन हो ना हो बिहार में केंद्र की ओर से विकास की रफ्तार धीमी नहीं पड़ेगी. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग समझदार हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में 225 सीट से कम नहीं जिताएंगे.

विधायक के सहयोग से होगा ऐलान: जीतनराम मांझी ने दिल्ली में भाजपा की जीत और दिल्ली का नया सीएम कौन होगा के सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली से जीते भाजपा के सभी 48 विधायक मुख्यमंत्री तय करेंगे क्योंकि यह फ्रीडम प्रधानमंत्री ने अपनी पार्टी के विधायकों को दे रखी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तय किए गए नाम पर मुख्यमंत्री की मुहर लगाएंगे. इसलिए बाहर से कोई कल्पना करता है या हम नाम की चर्चा करें तो यह उचित नहीं है. उन्होंने कहा जो भी होगा अच्छा होगा.

गया में केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (ETV Bharat)

बिहार को बहुत कुछ मिला: दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का बिहार कनेक्शन क्या होगा? के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले तो ये है कि "बिहार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत कुछ दिया है. अभी पिछले 2024-2025 और 2025-2026 के लिए पेश किए गए बजट में आपने देखा होगा. यहां के आम लोग भी कह रहे हैं कि भारत सरकार के खजाने का द्वार बिहार के लिए खोल दिया गया है."

ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट:जीतनराम मांझी ने कहा कि यहां कोरिडोर से लेकर उद्योग सेंटर समेत कई बड़ी परियोजना दी गई. मखाना बोर्ड बनाकर संसार में मखाना को पहुंचाया जाएगा, मखाना के मजदूर और मालिकों को आगे बढ़ाने का प्रयास प्रधानमंत्री ने किया है. मखाना को संसार में पहचान मिलेगी. कोसी नदी के लिए स्पेशल योजना बना दी गई है. साल दो साल बाद कोसी नदी का पश्चिमी भाग किसानों के लिए ये लाभदायक होगी. उन्होंने कहा कि ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने की बात हो गई है. अनेकों काम हो चुके हैं.

बिहार की चिकित्सा व्यवस्था में सुधार हो: उन्होंने बिहार के सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बिहार के सरकारी अस्पताल मरीजों का इलाज करने के बजाय रेफर करने को अधिक महत्व देते हैं. इसलिए गरीब मरीजों को समस्या होती है. वह निजी अस्पतालों में इलाज कराने को मजबूर होते हैं. यह हमारी शिकायत है हम चाहते हैं कि बिहार की चिकित्सा व्यवस्था सुधरे, इसमें सरकार की आलोचना नहीं है बल्कि सरकार तक बात पहुंचाने की यह बात हम कह रहे हैं. विकास के कार्य भी हो रहे हैं और एनडीए एकजुट है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details