बेगूसरायः केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव को पार्टी को तोड़ने में महारत हासिल है, लेकिन इस बार उनकी महारथी नहीं चलने वाली है, क्योंकि एनडीए भी जिंदाबाद है. वो मनोज झा के उस बयान का जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि आरजेडी जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा.
गिरिराज का लालू और तेजस्वी पर हमलाः गिरिराज सिंह ने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि जिस वक्त उनके पिताजी मुख्यमंत्री थे, सरकार बनाते और गिराते थे. उस वक्त कर्पूरी ठाकुर की याद नहीं आई और उनको भूल गए. अब याद करते हैं. वो अपने विधायकों को कितना भी नजरबंद कर लें, उनके दिल का दरवाजा खुला है. इनके विधायक ही टूट जाएंगे.
"तेजस्वी यादव को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है. उन्होंने सभी विधायकों को नजरबंद कर लिया है. नजरबंद करने से कुछ नहीं होगा, सबके दिल का दरवाजा खुला हुआ है. इनके पिंजरा में कोई रहने वाला नहीं है. जब से एनडीए की सरकार आई है, तब से लोगों की उम्मीदें मोदी के प्रति बढ़ीं हैं. यूपीए की सरकार में हर माह घोटाला हुआ करते थे"-गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री