नई दिल्ली: दिल्ली की लोकसभा सीटों पर होने वाले चुनाव की तारीख बेहद नजदीक है. राजनीतिक दलों के पास चुनाव प्रचार के लिए अब सिर्फ अगले दो दिन बचे हैं. ऐसे में बीजेपी, कांग्रेस-आम आदमी पार्टी के नेताओं की राजनीतिक बयानबाजी और हमले तेज हो गए हैं. दिल्ली की सबसे हॉट सीट बनी नॉर्थ ईस्ट लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रैली कर चुके हैं. इसी बीच बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने मुस्लिम वोट बैंक के नाम पर जीत का दंभ भरने वाले 'इंडिया गठबंधन' के कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर बड़ा हमला बोला है.
दरअसल, बीजेपी के बेगूसराय से सीटिंग सांसद गिरिराज सिंह दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट लोकसभा सीट पर स्टार प्रचारक के तौर पर चुनावी प्रचार कर रहे हैं. यहां से कांग्रेस के कैंडिडेट कन्हैया कुमार के खिलाफ बीजेपी के सीटिंग सांसद मनोज तिवारी मैदान में हैं. गिरिराज सिंह ने कन्हैया कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने बेगूसराय सीट से कन्हैया को 2019 का लोकसभा चुनाव हराया था जहां उन्होंने सीपीआई के टिकट पर चुनाव लड़ा था.
ये भी पढ़ें: एक क्लिक में जानें दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों का हाल, 25 मई को होना है मतदान
गिरिराज सिंह ने नॉर्थ ईस्ट लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली कई विधानसभा सीटों पर जनसभाओं को संबोधित किया. बुराड़ी, सीमापुरी, रोहताश नगर, बाबरपुर विधानसभाओं के साथ कई अन्य जगहों पर भी उन्होंने ताबड़तोड़ चुनावी जनसभाएं कीं. कर्दमपुरी में आयोजित मीटिंग में उन्होंने कन्हैया कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन ने यहां से टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्य कन्हैया कुमार को चुनावी मैदान में उतारा है. कन्हैया पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले चुनाव में कन्हैया ने सीपीआई के टिकट पर चुनाव लड़ा था. उनको जमानत जब्त वाली स्थिति में लाकर शिकस्त दी थी.
कन्हैया कुमार के 5 लाख वोटों से जीत की शुरुआत करने वाले दावे पर गिरिराज सिंह ने कहा कि वह मुस्लिम समुदाय के वोटों को लेकर ज्यादा उछल रहे हैं. टुकड़े-टुकड़े गैंग अब राहुल गांधी के साथ जुड़ गई है. कन्हैया के 5 लाख वोटों के दावों पर तंज कसते हुए कहा कि वो (कन्हैया कुमार) कभी 5 लाख वोट सपने में भी लेकर आए हैं. वह सिर्फ समुदाय विशेष के नाम पर दंभ भर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि इस बार बीजेपी के कैंडिडेट मनोज तिवारी और बड़े मार्जिन से कांग्रेस-आम आदमी पार्टी के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को मात देकर चुनाव जीतेंगे.
ये भी पढ़ें-'पहले मुझे लेडी सिंघम कहते थे, अब भाजपा एजेंट बता रहे', स्वाति मालीवाल ने कहा- इन्हें कोर्ट लेकर जाऊंगी