दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किया 62वें ज्वाइंट टेक्नोलॉजिकल कांफ्रेंस का उद्घाटन - JOINT TECHNOLOGICAL CONFERENCE

दिल्ली मे 62वें ज्वाइंट टेक्नोलॉजिकल कांफ्रेंस आयोजित की गई है. जहां केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस ज्वाइंट टेक्नोलॉजिकल कांफ्रेंस का उद्घाटन किया.

Union Minister Giriraj Singh inaugurated the 6th Joint Technological Conference
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किया 62वें ज्वाइंट टेक्नोलॉजिकल कांफ्रेंस का उद्घाटन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 24, 2024, 3:56 PM IST

दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद स्थित नॉर्दर्न इंडिया टैक्सटाइल रिसर्च एसोसिएशन ( NITRA) ने गुरुवार को स्वर्ण जयंती समारोह पर दो दिवसीय 62वें ज्वाइंट टेक्नोलॉजिकल कांफ्रेंस का आयोजन किया. उद्घाटन केंद्रीय मंत्री (वस्त्र मंत्रालय) गिरिराज सिंह ने किया. दो दिवसीय सम्मलेन में पारंपरिक एवं तकनीकी वस्त्र तकनीक पर आठ वस्त्र अनुसन्धान संस्थानों के वैज्ञानिकों ने 26 शोध पत्र लगभग 200 प्रतिनिधियों के समक्ष प्रस्तुत किए.

महानिदेशक निटरा डॉ. अरिदम बासु ने कहा कि वस्त्र अनुसन्धान संस्थान भारत के सभी वस्त्र अनुसन्धान क्षेत्रों में सदैव अग्रणी रहे हैं. ये वस्त्र मंत्रालय की कार्यान्वयन एजेंसियों के रूप में भी कार्य करते हैं. उन्होंने वस्त्र उद्योगों से और अधिक सहयोग का अनुरोध किया, ताकि वस्त्र अनुसन्धान संस्थान पूरे मनोयोग से अनुसन्धान गतिविधियां कर सकें और उनके परिणामों से भारतीय वस्त्र उद्योग को लाभान्वित कर सके. निटरा ( NITRA) के चेयरमैन ने वस्न अनुसन्धान संस्थानों की गतिविधियों और उपलब्धियों की संयुक्त रिपोर्ट प्रस्तुत की.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किया 62वें ज्वाइंट टेक्नोलॉजिकल कांफ्रेंस का उद्घाटन (ETV Bharat)

वस्त्र मंत्रालय के संयुक्त सचिव राजीव सक्सेना ने कहा कि वस्त्र अनुसन्धान संस्थानों को पारंपरिक वस्त्रों के साथ ही तकनीकी वस्त्रों पर अधिक कार्य करना चाहिए. वस्त्र आयुक्त ने वस्त्र अनुसन्धान संस्थानों को सुदृढ़ करने के लिए वस्त्र मंत्रालय द्वारा की जाने वाली सहायताओं के विषय में चर्चा की. निटरा के निदेशक डॉ. एमएस परमार 62वें जेटीसी के समापन के लिए धन्यवाद का प्रस्ताव रखेंगे. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने वस्त्र उत्पाद एवं तकनीक सम्बंधित प्रदर्शनी, पोस्टर प्रस्तुतीकरण तथा निटरा के नॉन वूवेन प्लांट और फाइबर स्पिनिंग प्लांट का भी उदघाटन किया.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किया 62वें ज्वाइंट टेक्नोलॉजिकल कांफ्रेंस का उद्घाटन (ETV Bharat)

अपने मुख्य भाषण में उन्होंने वस्त्र अनुसन्धान संस्थानों की गतिविधियों और उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त की. इस दौरान 25 वर्ष की कार्य अवधि पूरी करने वाले 25 निटरा कर्मियों को भी सम्मानित किया गया. ज्वाइंट टेक्नोलॉजिकल कांफ्रेंस (जेटीसी) भारत के अग्रणी वस्त्र अनुसन्धान संस्थानों अटीरा, बिटरा, सिटरा और निटरा का वार्षिक कार्यक्रम है. यह संयुक्त रूप से आयोजित एक राष्ट्रीय तकनीकी सम्मलेन है. जिसमें वस्त्र एवं परिधान उद्योग के प्रतिनिधि भाग लेते हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी ने चूहे को जलाकर मारने के आरोप में दो छात्रों को किया निलंबित - DTU suspends two students

ABOUT THE AUTHOR

...view details