पटना: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में स्नान करने के लिए आम हो या खास, सभी लोगों के जाने का सिलसिला जारी है. शनिवार को एलजेपीआर चीफ और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी संगम में स्नान किया. उनके साथ उनकी मां और परिवार के सभी सदस्यों ने भी त्रिवेणी में डुबकी लगाई.
चिराग ने संगम में डुबकी लगाई:केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री ने शनिवार को महाकुंभ पहुंचकर संगम में डुबकी लगाई. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी तस्वीरें भी साझा की है. उन्होंने लिखा, 'धर्म, आस्था और आध्यात्म का महासंगम.'
मां-बहन और जीजा ने भी किया स्नान:चिराग पासवान के साथ उनकी मां रीना पासवान, बहन और जीजा अरुण भारती ने भी संगम में डुबकी लगाई. इस दौरान चिराग पासवान ने महाकुंभ की व्यवस्था पर संतोष जाहिर किया. उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार ने अच्छी व्यवस्था की है.
क्या बोले चिराग?:केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने महाकुंभ में स्नान के बाद कहा कि ये उनका सौभाग्य है कि उनको महाकुंभ में स्नान करने का अवसर मिला. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि हर व्यक्ति की मनोकामना पूरी हो, जो संगम में स्नान करने आए हैं. एलजेपीआर चीफ ने कहा कि हर किसी के जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आए, वह यही कामना करते हैं.