बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चिराग पासवान ने की घायल की मदद, बीच सड़क पर गाड़ी रोकी और युवक को अस्पताल पहुंचाया - CHIRAG PASWAN

एक बार फिर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का मानवीय चेहरा सामने आया है. उन्होंने बीच सड़क पर पड़े घायल युवक की जान बचाई है.

Chirag Paswan
चिराग पासवान ने घायल युवक की मदद की (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 28, 2024, 10:18 AM IST

पटना:केंद्रीय मंत्री चिराग पासवानन केवल अपनी शार्प पॉलिटिक्स के लिए जाने जाते हैं, बल्कि मानवीय गुणों के लिए भी अक्सर चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने मानवता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एक युवक की मदद की है. एक्सीडेंट में घायल उस शख्स को उन्होंने समय पर अस्पताल पहुंचाया, जिस वजह से उनकी जान बच सकी.

चिराग ने घायल की बचाई जान: दरअसल, चिराग पासवान एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया गए थे. गया से पटना आने के दौरान नौबतपुर के वीरपुर गांव के आसपास एक लड़का एक्सीडेंट के बाद सड़क पर गिरा हुआ था. घायल युवक को देखते ही केंद्रीय मंत्री ने अपनी गाड़ी रुकवायी. उन्होंने अपने साथ चल रहे लोगों की मदद से युवक को उठाया और गाड़ी में बिठाकर अस्पताल भेजा.

नौबतपुर में चिराग पासवान ने घायल युवक की मदद की (ETV Bharat)

घायल युवक को चिराग ने अस्पताल भेजा:एक्सीडेंट में घायल हुए युवक का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें चिराग पासवान मदद करते दिख रहे हैं. घटना 27 नवंबर की रात लगभग 9 बजे की है, जब घायल को देखते ही केंद्रीय मंत्री ने अपनी गाड़ी रोक दी और गाड़ी से उतरकर उनकी मदद की.

फोन नंबर लेकर परिजनों को भी सूचना दी: एलजेपीआर चीफ ने घायल युवक को अपने काफिले की एक गाड़ी में बिठाया और अपने एक सहयोगी को भी उसके साथ भेजा. चिराग ने घायल से उसके परिजनों के मोबाइल नंबर और पता लेकर उन्हें घटना की सूचना दी. साथ ही थाने में भी फोन करने को कहा.

घायल युवक की मदद करते चिराग पासवान (ETV Bharat)

पहले भी घायलों की कर चुके हैं मदद:केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का ऐसा वीडियो पहले भी कई बार सामने आ चुका है. इससे पहले 7 जुलाई 2024 को भी पटना से जमुई जाने के दौरान रास्ते में उन्हें एक बुजुर्ग व्यक्ति मिले थे, जो गंभीर रूप से घायल थे. ऐसे में चिराग पासवान ने उनकी मदद कर उन्हें फौरन अस्पताल पहुंचाया.

ये भी पढ़ें:चिराग ने सड़क पर पड़े शख्स को देखकर रुकवाया काफिला, अपनी गाड़ी से घायल को भिजवाया अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details