जोधपुर:केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल देश के गरीब मुसलमानों के लिए लाया जा रहा है, लेकिन विपक्ष इसका अनावश्यक विरोध कर रहा है. शुक्रवार को जोधपुर आए मेघवाल ने बताया गया कि गत वर्ष लागू किए गए तीन नए कानूनों से देश की अदालतों में मुकदमों की संख्या तेजी से कम हो रही है. वक्फ संशोधन बिल पर संसद में हंगामे के सवाल पर कहा कि वक्फ अमेंडमेंट बिल जब लाया गया तो उसके लिए संसद के संयुक्त समिति का गठन किया गया, जिसमें कांग्रेस-बीजेपी सहित सभी दलों के लोग शामिल हैं.
इस समिति की रिपोर्ट में पेश की गई थी, लेकिन इसको लेकर हंगामा किया गया. जबकि गृह मंत्री ने इस पर पूरा पक्ष भी रखा. विपक्ष की बात मानते हुए असहमति नोट्स भी जोड़ने की मंजूरी दे दी गई, फिर भी विपक्ष इस बिल का विरोध कर रहा है. जबकि यह बिल देश के गरीब मुसलमानों के लिए लाया गया है. उनके हित के लिए है. उल्लेखनीय है कि संसद में गुरुवार को रिपोर्ट रखने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रिपोर्ट के साथ समिति के सदस्यों के अस्ति पत्र नहीं होने का मुद्दा उठाते हुए रिपोर्ट को फर्जी बता दिया. इसके बाद जमकर हंगामा हुआ था.