सिमडेगा: जिले के अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में तीन दिवसीय पूसा कृषि विज्ञान मेला का आयोजन किया जा रहा है. जिसका उद्घाटन आज केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा के द्वारा किया जाएगा. इसके मद्देनजर उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने जिले के संबंधित पदाधिकारियों के साथ कृषि मेला के साथ सफल आयोजन हेतु बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए.
सिमडेगा में पहली बार हो रहा है आयोजन
प्रत्येक वर्ष नई दिल्ली में आयोजित होने वाला प्रतिष्ठित पूसा कृषि विज्ञान मेला इस वर्ष 10 से 12 मार्च के दौरान अल्बर्ट एक्का स्टेडियम सिमडेगा झारखंड की धरती पर आयोजित होने जा रहा है. इस मेला का उदघाटन केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे. लाखों किसानों का पसंदीदा यह मेला, जो हर साल तीन दिनों तक नई दिल्ली में आयोजित होता था, इस बार पूर्वी भारत में कृषि क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने के लिए झारखंड के सिमडेगा जिला में किया जा रहा है. मेले के दौरान देश भर के विभिन्न कृषि संस्थान, कृषि विश्वविद्यालय व कृषि विज्ञान केंद्र नवीन तकनीकियों का प्रदर्शन करेंगे.