झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में कृषि मेला का कल केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे उद्घाटन, पूर्वी राज्यों के किसानों का होगा जुटान - खूंटी में कृषि मेला

Krishi Mela in Khunti. खूंटी में कृषि मेला की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा मेला का उद्घाटन करेंगे. विभिन्न राज्यों से हजारों किसान कार्यक्रम में शामिल होंगे.

http://10.10.50.75//jharkhand/01-February-2024/jh-khu-2-krishimela-avb-jh10032_01022024205954_0102f_1706801394_144.jpg
Krishi Mela In Khunti

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 2, 2024, 6:39 PM IST

खूंटीः जिले के तोरपा प्रखंड स्थित नवनिर्मित कृषि विज्ञान केंद्र में तीन दिवसीय किसान मेला में पूर्वी क्षेत्र के राज्यों के 15 हजार किसान शामिल होंगे. लंबे अरसे के बाद झारखंड के खूंटी जिले में पहली बार ग्रामीण इलाके में पूर्वी क्षेत्र के कृषि मेला का आयोजन किया जा रहा है. तोरपा प्रखंड क्षेत्र के चुरगी में बने कृषि विज्ञान केंद्र के मैदान में कृषि मेला की तैयारी जोरों पर है. शनिवार को होने वाले कृषि मेला की तैयारी का जायजा कृषि विज्ञान के निदेशक समेत वैज्ञानिकों ने लिया और समय पर काम पूरा करने का निर्देश दिया है.

तीन फरवरी को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा मेला का करेंगे उद्घाटनः तीन फरवरी को 11:00 बजे पूर्वाह्न जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री सह भारत सरकार में कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा कृषि मेला का शुभारंभ करेंगे. साथ ही नवनिर्मित कृषि विज्ञान केंद्र भवन का भी उद्घाटन करेंगे. झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा राज्य के 15 हजार से ज्यादा किसान इस कृषि मेला में शामिल होंगे. किसान यहां नए कृषि तकनीक के साथ-साथ आधुनिक कृषि पद्धति और उन्नत ऑर्गेनिक फार्मिंग का प्रशिक्षण भी प्राप्त करेंगे. किसानों को प्रशिक्षण के माध्यम से बेहतर कृषि पद्धति की जानकारी मिलेगी. अलग-अलग राज्यों से आए प्रगतिशील किसान अपने अनुभव भी साझा करेंगे. 4 फरवरी को पद्मभूषण सम्मानित पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा और पद्मभूषण अशोक भगत के अलावा तोरपा विधायक कोचे मुंडा और खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा भी शामिल होंगे.

कृषि मेला के समापन कार्यक्रम में राज्यपाल करेंगे शिरकतः पांच फरवरी को झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पूर्वी क्षेत्र के कृषि मेला के समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. लगातार तीन दिनों तक चलने वाले कृषि मेला में साग-सब्जियों की खेती, फल-फूल की खेती और लाह की उन्नत किस्म की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा. इस संबंध में कृषि विज्ञान केंद्र के डायरेक्टर डॉक्टर अविनाश कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन से उन्नत खेती को बढ़ावा मिलेगा और किसानों को बेहतर आमदनी भी हो सकेगी. उन्होंने कहा कि पहला ऐसा मौका है कि इस तरह का कार्यक्रम खूंटी जैसे जिले में आयोजित किया जा रहा है. क्योंकि इससे पहले तक इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन शहरी क्षेत्रों में होता था. उन्होंने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को इसके लिए धन्यवाद दिया है. साथ ही कहा कि अर्जुन मुंडा किसानों के हित में काफी प्रयास कर रहे हैं, जो आनेवाले दिनों में किसानों के लिए बेहतर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details