झालावाड़: जिले के कनवाड़ी गांव में सोमवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री तथा संघ के पदाधिकारियों का जमावड़ा रहा. संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रकाशचंद गुप्ता के आवास पर हर साल की तरह इस बार भी भुट्टा पार्टी का आयोजन किया गया. वहां मौजूद मंत्री तथा संघ के पदाधिकारियों ने भुट्टे सहित देसी व्यंजन और भोजन का आनंद लिया. इस मौके पर कानून मंत्री ने कहा कि नए आपराधिक कानून लागू करने में कोई समस्या नहीं आएगी. सरकार ने इन्हें लाने से पहले पूरा होमवर्क किया है.
अर्जुन राज मेघवाल ने कहा कि नया क्रिमिनल कानून पूरे देश में 1 जुलाई 2024 से लागू किया गया है, जिन्हें पूरा कंसंट्रेशन कर देश में लागू किया गया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए पुलिस को ट्रेनिंग दी गई है. वहीं, ऑल इंडिया लेवल पर भोपाल में ज्यूडिशल अकेडमी में पीठासीन अधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई है. राजस्थान में भी जोधपुर में जुडिशल अधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई है, यही नहीं एफएसएल तथा लैबोरेट्री से जुड़े हुए कर्मचारी की भी ट्रेनिंग हुई है. वहीं, डिजिटल बयान को लेकर भी अब कोई दिक्कत नहीं है.