रामनगर:केंद्र सरकार देश में लगातार सड़कों का जाल बिछा रही है. ग्रामीण इलाकों को सड़कों से जोड़ने के साथ ही इसकी गुणवत्ता पर भी ध्यान दिया जा रहा है. धीरे धीरे सड़कों को चौड़ा भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में हल्द्धानी के काठगोदाम से नैनीताल, कर्णप्रयाग तक की सड़कों को टू लेन किया जाएगा. ये घोषणा केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा ने की.
अजय टम्टा ने कहा केंद्र की मोदी सरकार सड़कों को लेकर तेजी से काम कर रही है. हर दिन कई किलोमीटर की सड़क देशभर में बनाई जा रही है. उन्होंने कहा अब जल्द ही हल्द्धानी के काठगोदाम से नैनीताल, कर्णप्रयाग तक की सड़कों को टू लेन किया जाएगा. ये इलाके गढ़वाल और कुमाऊं में आते हैं. इन इलाकों में अभी सिंगल लेन सड़कें हैं. सिंगल लेन सड़कों के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार जान की परेशानी से भी लोगों को जूझना पड़ता है. सिंगल लेन सड़क संकरी होने के कारण कई बार रोड एक्सीडेंट का कारण बनती है. जिसे देखते हुए पहाड़ों की सड़कों को डबल लेन किया जाएगा.