झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अमित शाह का साहिबगंज दौरा, बोरियो नहीं इस स्थान से शुरू करेंगे परिवर्तन यात्रा - Amit Shah - AMIT SHAH

Amit Shah will visit Sahibganj. आगामी 20 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का झारखंड दौरा प्रस्तावित है. वे साहिबगंज से भाजपा की परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करेंगे. इसको लेकर जिला में पार्टी और प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं.

Union Home Minister Amit Shah will visit Sahibganj of Jharkhand
अमित शाह और साहिबगंज में सभा स्थल का पूजन करते विधायक समेत अन्य नेता (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 17, 2024, 6:01 PM IST

साहिबगंज: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आगामी 20 सितंबर को परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करेंगे. साबिहगंज में वीर शहीद सिदो कान्हू की जनस्थली बरहेट प्रखंड के भोगनाडीह से अमित शाह झारखंड विधानसभा चुनाव का बिलुग फूंकेंगे. बता दें कि पहले अमित शाह का कार्यक्रम बोरियो में निर्धारित था बाद में सुरक्षा कारणों से कार्यक्रम को पुलिस लाइन में करने का निर्णय लिया गया. इसके बाद पुलिस लाइन में जिला प्रशासन सुरक्षा को लेकर तैयारी में जुट गयी है. साथ ही कारीगरों द्वारा मंच बनने की तैयारी शुरू हो चुकी है.

अमित शाह के साहिबगंज दौरे की जानकारी देते भाजपा विधायक (ETV Bharat)

साहिबगंज पुलिस लाइन मैदान (मोदी मैदान) में विशाल जनसभा को गृह मंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे. यहां उनकी जनसभा को लेकर तैयारी चल रही है. मंगलवार को विश्वकर्मा पूजा के दिन से पंडाल बनने का काम भूमि पूजन करके किया गया. राजमहल से भाजपा विधायक अनंत ओझा, जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल, रामानंद साह सहित अन्य ने भूमि पूजन किया. इसके बाद विधायक ने जनसभा के लिए बनने वाले पंडाल के स्थल व जनता के बैठने की जगह, पत्रकार दीर्घा, सुरक्षा व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया. वहीं नेता के मंच पर आगमन, जनता के प्रवेश व निकास द्वार आदि बनाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश टेंट संचालक को दिये. इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष गरिमा कुमारी, धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे.

बता दें कि अमित शाह का आगमन जिला के बोरियो प्रखंड में प्रस्तावित था. लेकिन राज्य सभा सांसद सह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश रविवार को साहिबगंज पहुंचे थे. उसके बाद उन्होंने विधायक और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन और स्थल का निरीक्षण किया. दीपक प्रकाश ने सुरक्षा के ख्याल से बोरियो से कार्यक्रम को हटाकर जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन मैदान में रखने का निर्णय लिया. इस पुलिस लाइन मैदान में 6 अप्रैल 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भव्य जनसभा कर चुके हैं.

इसे भी पढ़ें- 21 सितंबर को झारखंड आएंगे अमित शाह, परिवर्तन यात्रा को करेंगे रवाना - Amit Shah jharkhand visit

इसे भी पढ़ें- चंपाई सोरेन ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, हो भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग - Ho language in Eighth Schedule

ABOUT THE AUTHOR

...view details