रांची:झारखंड में विधानसभा चुनाव की आहट के बीच भाजपा नेताओं की सक्रियता बढ़ गई है. प्रदेश चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा कार्यकर्ताओं को एक्टिव करने में जुटे हैं. जगह-जगह अभिनंदन सह विजय संकल्प सभाओं का आयोजन हो रहा है. इस बीच 20 जुलाई को धुर्वा के जगन्नाथ मैदान में झारखंड भाजपा की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. क्योंकि विस्तारित कार्यसमिति को खुद भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे.
अभी तक के प्लान के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीएसएफ के विमान से 1.40 बजे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे. यहां से दोपहर 2 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. कार्यक्रम स्थल पर करीब सवा घंटा यानी 3.15 तक रहेंगे. कार्यक्रम के समापन के बाद अमित शाह करीब 4 बजे प्रदेश भाजपा के हरमू रोड स्थित दफ्तर आएंगे और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे. यहां करीब 1 घंटा तक रुकने का कार्यक्रम है. इसके बाद वह बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से करीब 7.30 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री के रांची आगमन को लेकर पुलिस की तरफ से विशेष तैयारी की गई है. उनके रूट लाइन पर जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती रहेगी. अभी तक के प्लान के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री 20 जुलाई को ही रांची आने वाले हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का झारखंड दौरा कई मायनों में अहम होगा. एक तरफ विधानसभा चुनाव का शंखनाद केंद्रीय गृह मंत्री करेंगे वहीं, दूसरी ओर संगठनात्मक मजबूती के लिए प्रदेश स्तर के सभी बड़े नेताओं के साथ बैठक भी करने वाले हैं. झारखंड बीजेपी की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक 20 जुलाई को होनी है जिसे संबोधित करते हुए अमित शाह मंडल से लेकर के प्रदेश स्तर के नेताओं को चुनाव जीतने का मंत्र देंगे.
जगन्नाथ मैदान में होगा बीजेपी की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक