हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

केंद्रीय बजट 2025: हरियाणा में आम जनता को महंगाई से राहत की उम्मीद, किसानों की MSP गारंटी कानून बनाने की मांग - UNION BUDGET 2025

केंद्रीय बजट 2025-26 से लोगों को राहत की उम्मीद है. वहीं, किसान एमएसपी की मांग कर रहे हैं.

Union Budget 2025
Union Budget 2025 (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 1, 2025, 9:52 AM IST

करनाल:केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज, शनिवार को केंद्रीय बजट 2025 पेश करेंगी. आज सुबह 11 बजे लोकसभा में अपना लगातार 8वां रिकॉर्ड बजट पेश करेंगी. बजट शिक्षा, रक्षा, उद्योग, महिलाओं और गरीब वर्गों के लिए सुधारों और प्रोत्सहानों का खाका तैयार करेगा. यह न केवल देश की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने बल्कि सामाजिक और तकनीकी विकास की दिशा में भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला हो. बजट से सभी वर्ग के लोगों को राहत की उम्मीद है. इसी अपेक्षा के साथ करनाल जिले के अलग-अलग वर्गों से लोगों ने अपनी राय दी.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2025 को वित्त वर्ष 2025-26 का केंद्रीय बजट संसद में पेश करेंगी. इस बदट से विभिन्न क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण घोषणाओं की उम्मीद है. जो अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने और आम जनता को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से की जा सकती है. वित्त मंत्री को अब तक मिले सुझावों और विभिन्न स्त्रोतों से प्राप्त जानकारी के आधार पर बजट में कई प्रमुख बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया जा सकता है.

महिलाओं की बजट से अपेक्षा:आज हरियाणा में महंगाई चरम पर है. महंगाई की वजह से महिलाओं को अपना घर का खर्चा चलाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि आज रसोई का बजट ही बिगड़ गया है. क्योंकि महंगाई बहुत ज्यादा हो गई है. महिलाओं का कहना है कि इस महंगाई से राहत देने के लिए सरकार को इस बजट में महंगाई पर कंट्रोल करने के लिए अच्छे कदम उठाने चाहिए. उन्होंने कहा कि आज के महंगाई के दौर में शिक्षा भी बहुत ज्यादा महंगी हो चुकी है. अगर एक परिवार में द बच्चे पढ़ने वाले हैं, तो परिवार का खर्च उठाना मुश्किल हो रहा है. महिलाओं का कहना है कि सरकार से यही उम्मीद है कि रसोई का इस्तेमाल होने वाली चीजें के दाम कम हो, खासकर गैस का सिलेंडर, खाने की वस्तुएं जिससे उन्हें राहत मिले.

किसानों ने की एमएसपी की मांग:किसानों ने कहा कि सरकार को सत्ता में 10 साल हो गए. किसानों से केवल बड़े-बड़े वादे किए हैं. किसानों की आय दोगुनी करेंगे. लेकिन किसान अभी भी अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए सड़कों पर प्रदर्शन करने को मजबूर हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछली बार भी एमएसपी को लागू करने समेत कई मांगों को लेकर किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया था. लेकिन उस समय सरकार ने किसानों को लॉलीपॉप देकर एक बार तो वापस लौटा दिया था. अभी भी किसान अपनी मांगों को पूरा करने के लिए सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर हो रहे हैं. किसान ने कहा कि सरकार किसानों की मांग को जल्द से जल्द पूरा करें, ताकि किसान खुशहाल हो सके.

व्यापारियों की बजट से अपेक्षा:वहीं, आम दुकानदार का भी बजट को लेकर कहना है कि दुकानदारों को कुछ टैक्स से भी राहत दी जाए. क्योंकि टैक्स स्लैब बहुत ज्यादा है. उसमें राहत मिले. उनका कहना है कि बजट में आम लोगों को भी राहत मिलनी चाहिए. वित्त मंत्री मध्यम वर्ग को देखकर ही बजट बनाए. कुल मिलाकर लोगों को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं.

ये भी पढ़ें:सरकार के नहीं आपके पैसों का हिसाब-किताब है बजट इसलिए ध्यान से सुनें बजट भाषण

ये भी पढ़ें:Budget 2025 के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की पहली तस्वीरें यहां देखें

ABOUT THE AUTHOR

...view details