करनाल:केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज, शनिवार को केंद्रीय बजट 2025 पेश करेंगी. आज सुबह 11 बजे लोकसभा में अपना लगातार 8वां रिकॉर्ड बजट पेश करेंगी. बजट शिक्षा, रक्षा, उद्योग, महिलाओं और गरीब वर्गों के लिए सुधारों और प्रोत्सहानों का खाका तैयार करेगा. यह न केवल देश की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने बल्कि सामाजिक और तकनीकी विकास की दिशा में भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला हो. बजट से सभी वर्ग के लोगों को राहत की उम्मीद है. इसी अपेक्षा के साथ करनाल जिले के अलग-अलग वर्गों से लोगों ने अपनी राय दी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2025 को वित्त वर्ष 2025-26 का केंद्रीय बजट संसद में पेश करेंगी. इस बदट से विभिन्न क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण घोषणाओं की उम्मीद है. जो अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने और आम जनता को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से की जा सकती है. वित्त मंत्री को अब तक मिले सुझावों और विभिन्न स्त्रोतों से प्राप्त जानकारी के आधार पर बजट में कई प्रमुख बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया जा सकता है.
महिलाओं की बजट से अपेक्षा:आज हरियाणा में महंगाई चरम पर है. महंगाई की वजह से महिलाओं को अपना घर का खर्चा चलाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि आज रसोई का बजट ही बिगड़ गया है. क्योंकि महंगाई बहुत ज्यादा हो गई है. महिलाओं का कहना है कि इस महंगाई से राहत देने के लिए सरकार को इस बजट में महंगाई पर कंट्रोल करने के लिए अच्छे कदम उठाने चाहिए. उन्होंने कहा कि आज के महंगाई के दौर में शिक्षा भी बहुत ज्यादा महंगी हो चुकी है. अगर एक परिवार में द बच्चे पढ़ने वाले हैं, तो परिवार का खर्च उठाना मुश्किल हो रहा है. महिलाओं का कहना है कि सरकार से यही उम्मीद है कि रसोई का इस्तेमाल होने वाली चीजें के दाम कम हो, खासकर गैस का सिलेंडर, खाने की वस्तुएं जिससे उन्हें राहत मिले.