हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मोदी सरकार के बजट में हिमाचल को मदद का वादा, बरसात में हुआ था करीब 10 हजार करोड़ का नुकसान - Union Budget 2024 - UNION BUDGET 2024

Himachal Help Assurance in Budget 2024: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश किया है. इस दौरान वित्त मंत्री ने हिमाचल में बीते साल आई आपदा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए मदद का आश्वासन दिया है, लेकिन बजट भाषण में इसका कोई जिक्र नहीं किया गया है.

UNION BUDGET 2024
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 23, 2024, 1:59 PM IST

शिमला:केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी एनडीए सरकार ने मंगलवार को अपना बजट पेश किया. केंद्रीय वित्त मंत्री ने मोदी 3.0 का अपना पहला बजट पेश किया. इस दौरान वित्त मंत्री ने हिमाचल में पिछली साल बरसात में हुए नुकसान की भरपाई में मदद करने का भरोसा दिया है, लेकिन पिछली साल आई त्रासदी की भीषण आपदा से निपटने के लिए हिमाचल को केंद्र से कितना पैकेज मिलेगा, वित्त मंत्री ने बजट भाषण में इस बात का कोई जिक्र नहीं किया है. हालांकि बजट भाषण में मदद करने का भरोसा मिलने से हिमाचल को प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान से उबरने की उम्मीद जगी है.

आपदा से हुआ था 9712 करोड़ का नुकसान

बता दें कि पिछले साल मानसून सीजन में हिमाचल को सदी का सबसे अधिक 9,712 करोड़ का नुकसान हुआ था. मानसून सीजन में 500 से ज्यादा लोग अकाल मौत का ग्रास बन गए थे. वहीं, 519 लोग घायल और 39 लोग का लापता हुए थे. इसी तरह 21 हजार से अधिक मवेशियों की भी जान चली गई थी.

सबसे ज्यादा PWD को हुआ था नुकसान

हिमाचल में पिछले साल सदी की सबसे भीषण त्रासदी हुई थी. उस दौरान प्रदेश में अकेले पिछले छह मानसून सीजन के बराबर का नुकसान हुआ था. वर्ष 2023 में मानसून सीजन में भारी बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड की घटनाओं में प्रदेश को करीब 9712 करोड़ का नुकसान हुआ था. मानसून के सीजन में लैंडस्लाइड की 169 घटनाएं और फ्लैश फ्लड की 72 घटनाएं घटी थीं. हिमाचल में आपदा से सबसे ज्यादा लोक निर्माण विभाग को 2949 करोड़ का नुकसान हुआ था. इसके अलावा जल शक्ति विभाग को 2419 करोड़, बिजली बोर्ड को 1917 करोड़, कृषि-बागवानी को 570 करोड़ और ग्रामीण विकास विभाग को 675 करोड़ का नुकसान हुआ था.

हिमाचल सरकार ने मांगा था स्पेशल पैकेज

हिमाचल में पिछले साल बरसात से मची तबाही से उबरने के लिए विधानसभा के मानसून सत्र में सरकार ने केंद्र सरकार को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का प्रस्ताव भेजा था. जिसमें बरसात से हुए नुकसान की भरपाई किए जाने की मांग की गई थी, लेकिन केंद्र सरकार ने हिमाचल की मांग पर कोई विचार नहीं किया. हालांकि पिछले साल प्रदेश में हुई तबाही के आकलन के लिए केंद्र टीम हिमाचल के दौरे पर आई थी. सीएम सुक्खू भी दिल्ली जाकर पीएम मोदी से मिले थे. इस दौरान सीएम ने प्रधानमंत्री से आपदा से निपटने को राहत राशि देने का आग्रह किया था. पिछली बरसात में प्रदेश में 2,933 मकान पूरी तरह और 12,266 मकानों को आंशिक तौर पर नुकसान हुआ था. इसी तरह 420 दुकानें, 239 लेबर शेड टूटे थे, लेकिन केंद्र से मदद न मिलने से प्रदेश सरकार ने अपने स्तर पर 4500 करोड़ के विशेष पैकेज की घोषणा की थी.

ये भी पढ़ें: आम बजट 2024: मोदी 3.0 में युवाओं पर सरकार का ध्यान, इतने करोड़ होगा खर्च

ये भी पढ़ें: वित्त मंत्री की किसानों को सौगात, 1.52 लाख करोड़ रुपये किए आवंटित, 10 हजार बायो रिसर्च सेंटर बनाने का ऐलान

ये भी पढ़ें: मुद्रा लोन पर मोदी सरकार मेहरबान, शर्तों के साथ बढ़ाई सीमा, लिमिट बढ़कर हुई ₹20 लाख

ये भी पढ़ें: बजट 2024 : बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए खुला पिटारा

ये भी पढे़ं: शिक्षा बजट 2024 के लिए मोदी सरकार ने खोला खजाना, किया बड़ा ऐलान

ये भी पढ़ें: टैक्स स्लैब को लेकर वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान, 3 लाख तक की सैलरी पर कोई टैक्स नहीं

ये भी पढे़ं: बजट भाषण के बीच शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 679 अंक टूटा, निफ्टी 24,500 के नीचे

ABOUT THE AUTHOR

...view details