हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में गली सड़ी हालत में मिला शव, मौत के कारणों की जांच में जुटी पुलिस - DEAD BODY FOUND IN LALPANI

शिमला में शव मिलने से सनसनी फैल गई. अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 26, 2024, 4:57 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला के लालपानी शहर में झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. शव काफी हद तक गल सड़ चुका है और कई दिन पुराना लग रहा है.

बताया जा रहा है कि शव कई दिनों से झाड़ियों में पड़ा हुआ था. बदबू आने पर लोगों को शक हुआ और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. जानकारी के अनुसार थाना सदर पुलिस सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोर्स्टमार्टम के लिए IGMC भेज दिया है. IGMC में शव का पोर्स्टमार्टम करवा दिया गया है. पुलिस ने बताया कि मृतक व्यक्ति की उम्र 50 से 55 साल लग रही है. पुलिस ने 194 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल व्यक्ति की पहचान नही हो पाई है. व्यक्ति कौन है कैसे यहां पहुंचा इसकी जांच चल रही है. साथ सभी थानों से लापता व्यक्तियों का पता लगाकर शव की शिनाख्त करने की कोशिशस की जाएगी.

मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा. वहीं, एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: चूल्हे से आग सेंक रही युवती आग से झुलसी, गंभीर हालत में IGMC शिमला में भर्ती

ये भी पढ़ें: पहली दिसंबर से बंद होगा राधा स्वामी सत्संग का भोटा अस्पताल, गेट पर लगा नोटिस, लोगों ने किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details