छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में तेज रफ्तार ट्रक पुल से नीचे गिरा, ड्राइवर और हेल्पर की मौत - Balrampur road accident

बलरामपुर में अनियंत्रित ट्रक पुल के नीचे गिर गई. हादसे में ड्राइवर और हेल्पर की मौके पर मौत हो गई. दोनों बिहार के रहने वाले हैं.

Balrampur road accident
बलरामपुर सड़क हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 4, 2024, 9:08 PM IST

बलरामपुर में अनियंत्रित ट्रक पुल के नीचे गिरी (ETV Bharat)

बलरामपुर: जिले के पस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरसोत वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र के घाघी नदी में क्लिंकर लोड तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में ट्रक के ड्राइवर और हेल्पर की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

तेज रफ्तार ट्रक नदी में जा गिरी:दरअसल, बलरामपुर जिले के पस्ता थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे घाघी नदी में जा गिरी. इस घटना में ट्रक के ड्राइवर और हेल्पर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया.

मालवाहक ट्रक में बलौदाबाजार से क्लिंकर लोड कर बिहार के औरंगाबाद जा रहे थे. तभी सेमरसोत जंगल में तेज रफ्तार होने के कारण टर्निंग में ही ट्रक अनियंत्रित होकर नदी के नीचे जा गिरी, जिसमें ट्रक के नीचे दबकर ड्राइवर और हेल्पर दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दोनों मृतक बिहार के रहने वाले हैं.-विमलेश सिंह, थाना प्रभारी, पस्ता थाना

सड़क पर लगी वाहनों की कतार:पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों मृतकों के शव को बाहर निकाला गया. घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. जानकारी के बाद यातायात विभाग के कर्मचारियों ने जाम खत्म करवाया. फिलहाल वाहनों का आवागमन सुचारू ढंग से चालू हो गया है.

छत्तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, गुजरात और राजस्थान के डॉक्टरों की मौत - Road Accident In Raipur
बिलासपुर के सिरगिट्टी में मौत बनकर दौड़ी ट्रक, खून से सड़क हुआ लाल
बीजेपी नेता की बेटी की सड़क हादसे में मौत, सड़क पार करते समय दर्दनाक हादसा - bhilai Road accident

ABOUT THE AUTHOR

...view details